Home समाचार तीसरे चरण चुनाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने झोंकी अपनी ताकत कल...

तीसरे चरण चुनाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने झोंकी अपनी ताकत कल मतदान

100
0

पत्थलगांव। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण चुनाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने झोंकी अपनी ताकत रविवार को लाकझार शासकीय कालेज में बने वितरण जमा केंद्र में सुबह 6 बजे से ही चुनाव कराने लगाई गई डियूटी जिसमें जोनल से लेकर पीठासीन एवं अन्य साथी कालेज में बनाये पंडाल में पहुंचना शुरू हो गए जहां से पत्थलगांव के कुल 84 में से 82 पंचायतों के चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गए दल जिसमें एक पिठाशिन सहित 4 लोगों के बनाये दल जो अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होने को पहुंचे जहां से उन्हें अपने मतदान केंद्र तक प्रशासन द्वारा किये गए व्यवस्था जिसमें बस, छोटी गाडिय़ों से उन मतदान कर्मियों को उनके बूथ तक भिजवाया पत्थलगांव के रिटर्निंग आफि सर महेश शर्मा ने कॉलेज में बने वितरण जमा केंद्र पंडाल में सुबह से मौजूद होकर हमारे प्रतिनिधि को बताया कि पंचायत स्तर के चुनाव को कराने के लिए 14 सेक्टर के लिए कुल मिलाकर 972, लोगों की डियूटी लगाई गई है। जिसमें तीन डीडीसी पच्चीस बीडीसी एवं 82 सरपंचों के लिए चुनाव कराए जाने हंै। दो पंचायत के लिए पहले से ही उन्मीदवार निर्विरोध घोषित हो चुके है। एवं 568 पंच के लिए चुनाव होने हंै। चुनाव कराने बनाये गए केंद्र में ही 243 आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता भी उन मतदान दल कर्मियों के सहयोग के लिए मौजूद रहेंगी हमारे पास कुल 26 मतदान दल रिजर्व है। जिन्हें आवश्यक पडऩे पे तुरन्त रवाना किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here