जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 हजार बंग सामाज के लोग निवास करते हैं। वर्षों से बंग सामाज खुलकर भाजपा का समर्थन करते आ रहे हैं। लेकिन इन दिनों भाजपा से बंग सामाज का मोह भंग होता दिख रहा है। 28 जनवरी को संपन्न हुए पंचायत चुनाव में साफ दिखाई दिया कि भाजपा समर्पित प्रत्याशी को बंग सामाज का वोट कम मिला और निर्दलीय प्रत्याशियों को अधिक वोट मिले। एक बात तो साफ है कि बंग सामाज जिसका भी समर्थन करते हैं वह खुलकर और थोक के भाव में करते हैं। चुनाव के समय सामाज द्वारा बैठक कर निर्णय लिया जाता है कि कौन सा पार्टी को समर्थन करने हैं बंग सामाज नि:स्वार्थ होकर मतदान करते हैं। पहले बंग सामाज लंबे समय से कांग्रेस को समर्थन कर रहे थे। लेकिन चुनाव के समय कांग्रेस प्रत्याशी ने बंग सामाज का वोट नहीं चाहिए बोलने से नाराज बंग सामाज ने कांग्रेस को समर्थन करना छोड़ भाजपा को 15-20 साल से समर्थन करते आ रहे हैं लेकिन वर्तमान में देखा जा रहा है कि बंग सामाज के लोगों का मोह भंग होता जा रहा है भाजपा से। धरमजयगढ़ भाजपा को मंथन कर जानना चाहिए कि क्या कारण है जो बंग सामाज का भाजपा से मोह भंग हो रहा है। क्योंकि बंग सामाज का इस विधानसभा क्षेत्र में बहुत अधिक ंं मतदाता हैं। बंग सामाज का लंबे समय से भूमि स्वामी हक के लिए लड़ते रहे लेकिन कांग्रेस सरकार ने कभी भी बंग सामाज की मांग को गंभीरता से नहीं लिए लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद बंग सामाज की सबसे अहम मांग को पूरा किया और सभी खाताधारकों को भूमि स्वामी हक दिया गया।+ लेकिन इसके बाद भी भाजपा से मोह भंग होना, भाजपा के लिए घातक साबित हो रहा है भाजपा को इसके लिए बंग सामाज के साथ बैठक कर जानने कि जरूरत है कि क्या कारण है। नहीं तो आने वाले समय में भाजपा का यह वोट बैंक किसी दूसरे राजनैतिक पार्टी के पास चला जायेगा।