जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान विगत 28 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ जिसमें अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों में कई उम्मीद्वार अथक प्रयास कर जीतने में सफल रहे तो कई प्रत्याशी को गांव की जनता ने नकार दिया। वहीं हम बात करें जिला पंचायत सदस्य के उम्मीद्वार रहे क्षेत्र क्रमांक 23 से रामनाथ बैगा की तो इन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की है। और इस जीत का श्र्रेय जाता है भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य गोकुल नारायण यादव को जो इस चुनाव के प्रभारी रहे यहां यह बताना लाजिमी होगा की गोकुल नारायण यादव भाजपा के ऐसे युवा नेता हैं जो पार्टी के समर्पित कार्यकत्र्ता के साथ-साथ पार्टी में समझते रहे हैं। बता दे की धरमजयगढ़ विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने किसी टेड़ी खीर से कम नहीं है। जिसमें 39 ग्राम पंचायत शामिल है। ऐसे में प्रत्येक पंचायत के अंतिम हार व्यक्ति तक पहुंच पाना और एकतरफा जीत हासिल करना किसी चमत्कार से कम नहीं है। जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के समर्पित प्रत्याशी रामनाथ बैगा के चुनाव प्रभारी रहे गोकुल यादव को पार्टी द्वारा सौंपी गई जवाबदारी को एक बार फिर सरल तरीके से जीतकर दिखाना इनके राजनितिक भविष्य का कद बढ़ा रही है। और क्षेत्र में इनकी प्रशंसा की जा रही है।