जितेन्द्र गुप्ता-पत्थलगांव । पत्थलगांव में प्रशासनिक अमला एव जनप्रतिनिधियों द्वारा पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पॉलियो निरोधक दवा पिलाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पत्थलगांव एसडीएम ने सिविल अस्पताल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता एक्का ने बालक हाई स्कूल में बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सुचिता एक्का ने सभी पैरंट्स से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को पोलियों की दवा जरूर पिलाएं। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बालकों को दवा पिलाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। इस दौरान बीएमओ डॉ जेम्स मिंज ने कहा कि पोलियो की बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे जिले में 0.5 वर्ष की आयु के भीतर वाले सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।