जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ विकासखण्ड में अवैध तरीके से लाल ईंट का कारोबार करने वालों पर धरमजयगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ईंट भट्ठों से ट्रेक्टरों में कोयला जप्त कर पुलिस थाना लाया गया है। यह बताना लाजमी होगा कि क्षेत्र में इन दिनों लगातार ईंट व्यापारियों द्वारा लाल ईंट बनाने का काम चल रहा है। इन व्यापरियों के बारे में जोहार छत्तीसगढ़ प्रमुख्ता से समाचार प्रकाशन किया गया था। समाचार पढ़कर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने अपने दलबल के साथ आसपास के सभी ईंट भट्ठों में जाकर कार्यवाही करते हुए अवैध कोयला को जप्त किया है। थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने जोहार छत्तीसगढ़ को बताये कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध करोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा। सभी पर नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा। वहीं थाना प्रभारी के इस कार्यवाही से लाल ईंट व्यावसायियों में हड़कंप मच गया है। मजेदार बात है कि अवैध कोयला पर धरमजयगढ़ पुलिस कार्यवाही कर रहे हैं और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैंठे हैं। जबकि अवैध कोयला वन विभाग के जंगल से खुलेआम निकाला जा रहा है।