अनिल साव, जोहार छत्तीसगढ़-कुड़ेकेला। गांव के ग्रामवासियों और खिलाड़ीयो बंधुओं द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। जिसमे क्रिकेट समिति के अध्यक्ष संतोष पांडेय और शम्भू चौहान उपाध्यक्ष अरविंद नवरंग और अनिल साव के देखरेख खेल प्रतियोगिता को सफल बनाया गया। खेल के समापन में कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विजय जायसवाल छग महासभा अध्यक्ष कालर समाज, विशिष्ट अतिथि रजनी राठिया, संजय गुप्ता, नीलाम्बर राठिया,निलावती राठिया, रामप्रसाद राठिया, बुधराम अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, छाल थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल एवं आये हुए गांव व आस पास के समस्त वरिष्ठ नागरिकगण शामिल हुए। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दूरदराज से आये खिलाड़ी भाइयों द्वारा अपने खेल का आकर्षण प्रदर्शन किया गया। साथ ही खेल देखने आए ग्रामीणों द्वारा खिलाड़ीयो को उनके खेल से उत्साहित किया गया। जिससे फ ाईनल मैच में खेलने पहुंचे कोरबा से टीम नयाडीही कोरबा और धर्मजयगढ़ से टीम डीएससी धर्मजयगढ़। फ ाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरबा द्वारा 8 ओवर में 82 का टारगेट धर्मजयगढ़ को दिया गया । जिसका पीछा करते हुए धर्मजयगढ़ की टीम द्वारा 8 वे ओवर में 5 विकेट से लगातार ऑउट होते हुए 62 रन पर ऑलआउट हो गये। इस तरह कोरबा टीम विजेता ओर धर्मजयगढ़ उप विजेता रही। समिति द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया साथ ही अतिथियों द्वारा भी क्रिकेट समिति का आभार व्यक्त किया गया साथ ही साथ सभी खिलाडिय़ों भाइयों को उनके खेल के प्रति संबोधित किया गया। संबोधन के दौरान रजनी राठिया द्वारा सभी खिलाडिय़ों भाइयो का कहा कि खिलाड़ी जीतता है और सीखता है कभी हारता नहीं विजेता टीम को मुख्य अतिथि विजय जायसवाल के हाथों 25001 रुपये और शील्ड द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया। साथ ही रजनी राठिया के हाथों 13001 रुपये और शील्ड दिया गया। मैन आफ दा मैच कोरबा के छोटा को दिया गया जिसके द्वारा फ ाइनल मैच में 31 रन और 6 विकेट लिया गय