संजय सारथी, जोहर छत्तीसगढ़- बाकारूमा।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में लंबे समय से रेत माफियाओ का गढ़ बन चुका है। व इस क्षेत्र में रेत माफियाओ और तेजी से सक्रिय हो रहे है। रेत माफिया बिना रॉयल्टी के कर रहे थे परिवहन धड़ल्ले से चल रही हैं रेत की तस्करी जिससे शासन को मिलने वाली लाखो की टेक्स व आय का भी चोरी कही जा सकती है। जिसे रायगढ़ खनिज विभाग के अधिकारी उमेश भार्गव और राकेश वर्मा और उनकी टीम के द्वारा8 नग ट्रेक्टर जब्त कर मैनिग एक्ट के तहत एक बड़ी कार्यवाही कंही जा सकती है और सभी ट्रेक्टर को पुलिस चौकी की सुपुर्त में रखी गई हैं इस कार्यवाही से रेत माफियाओ मे डर ख्वाब का माहौल पैदा हो रही हैं और इसे खनिज विभाग की सबसे बड़ी कामयाबी कहा जा सकती हैं और रेत माफियाओ पर अंकुश भी लगाया जा सकता है। खनिज इंस्पेक्टर उमेश कुमार भार्गव का कहना है कि पिछले कुछ समय से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन की शिकायत मिल रही थी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए। 8 ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े है व ट्रैक्टर को जब्त कर रैरुमा चौकी में सुरक्षात्मक रूप से रखा गया है। व अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारी महोदय को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।