जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ ।
कामधेनु सेनाओं द्वारा जिले में चल रहे गौ तस्करी के धंधे के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बड़ा आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं। कामधेनु सेना के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिला, ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा जिस-जिस थाना क्षेत्र से होकर कत्लखाना ले जाते हैं उन थानों में कामधेनु सेना द्वारा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिए लिखित में आवेदन देकर निवेदन करने की बात कही है। बताया जाता है कि लंबे समय से शक्ति, जोबी, छाल होते हुए लैलूंगा के रास्ते से तस्करों द्वारा गौ माता व गौवंश को मारते पीटते हुए कत्लखाना ले जाये जाते हैं। इन तस्करों पर कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हो गये हैं एवं इनके खिलाफ अगर कोई आवाज उठाते हैं तो उनके आवाज को दबाने के लिए मार पीट व फर्जी एफआईआर भी करवा देते हैं। जिनके चलते क्षेत्र में हो रहे गौ तस्करी के खिलाफ लोग आवाज नहीं उठाते हैं। तस्करों द्वारा क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को भी चोरी छिपे खेद कर ले जाते हैं। जिसकी शिकायत इस क्षेत्र के कई थानों में लिखित में किया जा चूका है। कामधुने सेना समाचार के माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग की है कि मवेशियों को कत्लखाना ले जाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि क्षेत्र से हो रहे गौ वंश की चोरी लगाम लग सके। अगर गौ तस्करी पर कार्यवाही नहीं होते हैं तो कामधेनु सेना तस्करों के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है।