जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। विकासखण्ड धरमजयगढ़ में अवैध तरीके से अयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने का धंधा खूब जोर शोर से चल रहा है। फर्जी तरीके से अयुष्मान भारत योजना की कार्ड बनाने की जानकारी बीडीसी वीणा विश्वास को लगने पर इसीक खबर स्वास्थ्य विभाग को देने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल वार्ड क्रमांक 1 धरमजयगढ़ कालोनी में जाकर देखा तो स्वास्थ्य विभाग के टीम भी अचंभित रह गये कि ऐसा कैसे हो रहा है। अयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने कि पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को होता है लेकिन इनके द्वारा बिना जानकारी के ही फर्जी तरीके से अयुष्मान भारत योजना का कार्ड प्रत्येक व्यक्ति से 3-3 सौ रूपये लेकर बनाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल इसकी सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई पुलिस पहुंचने से पहले ही दो युवक धरमजयगढ़ कालोनी के एक मेडिकल स्टोर के मालिक का मोटरसायकल लेकर भाग गये थे। जबकि इनके पास एक कार और कार्ड बनाने के लिए लाये गये लेपटॉप को छोड़कर भागे थे। इनके भागने से ही पता चलता है कि ये लोग कितना फर्जी कार्य कर रहे थे। कई दिनों तक इनका कार व सामान वार्ड क्रमांक 1 धरमजयगढ़ कालोनी में पड़ा रहा। और इनके द्वारा राजनैतिक दबाव बनाते हुए अपनी कार व लेपटॉप को लेकर चले गये जबकि इनके पास आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने का कोई अनुमति ही नहीं थे इसके बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्यववही नहीं हुआ है। जांच नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हो गये और ये लोग अब फिर से सीधे साधा ग्रामीणों को ठगने का काम चालू कर दिये होंगे। लोगों का कहना है कि ये लोग छाल से किसी विधायक लालजीत राठिया के खास आदमी को लेकर आये थे जिसके कारण इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है जबकि इनके पास इस तरह की कार्य करने का शासन-प्रशासन से अनुमति है ही नहीं इसके बाद भी इनका गोरखधंधा क्षेत्र में खूब फलफूल रहा है। और गरीब आदिवासी इनका शिकार हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को ध्यान देकर इस तरह की अवैध कर्य पर रोक लगाना चाहिए ताकि गरीब आदिवासी लोग ठगी का शिकार न हो सकें।