Home समाचार पाली वनपरिक्षेत्र के काचरमार-बगदरा में 25 हाथियों के दल का दस्तक, मचाया...

पाली वनपरिक्षेत्र के काचरमार-बगदरा में 25 हाथियों के दल का दस्तक, मचाया जा रहा उत्पात, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

90
0

जोहार छत्तीसगढ़-कोरबा। कटघोरा वनमंडल के केंदई,एतमानगर,जटगा,पसान परिक्षेत्र में जमकर उत्पात मचाते हुए जनधन को हानि पहुँचाने के बाद हाथियों का एक दल पाली परिक्षेत्र के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र काचरमार एवं बगदरा पहुँच गया है और यहाँ भी उत्पात मचाया जा रहा है।जिससे इस इलाके में बसे ग्रामीण बेहद दहशतजदा है।बताया जा रहा है लगभग 25 हाथियों का दल उक्त क्षेत्र में विचरण कर रहा है । जिसमे 3 से 4 बेबी एलिफेंड भी शामिल है।बीते मध्य रात्रि हाथियों के इस दल ने काचरमार में बसे इलाके के समीप पूरी रात जमकर उत्पात मचाया तथा फसल को नुकसान पहुँचाने सहित कई पेड़ो को भी उखाड़ फेंका ।जिसके बाद हाथियों का उक्त दल बगदरा के समीप पहुँच गया और चैतुरगढ जाने वाले मुख्यमार्ग पर काफी समय तक डेरा जमाए रखा।हाथियों के एकाएक इस क्षेत्र में दस्तक एवं मचाए जा रहे उत्पात से वनांचल में बसे ग्रामीणों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है।और रहवासी रात्रि जागरण कर समय बिता रहे है।इस क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का दल आसपास जंगल में ही विचरण कर रहा है जहाँ शांझ ढलते ही रहवासी इलाके के समीप पहुँच जाते है तथा कोठार में रखे धान की खरही को अपना निवाला बना रहे है।साथ ही चिंघाड़ के साथ उत्पात भी मचा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here