Home समाचार कटघोरा वन मंडल के ऐतमा नगर वनपरिक्षेत्र के ग्राम पाथा...

कटघोरा वन मंडल के ऐतमा नगर वनपरिक्षेत्र के ग्राम पाथा में उत्पाती हाथी गणेश ने ली एक महिला की जान

112
0

प्रीतम जायसवाल, जोहार छत्तीसगढ़-कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के ऐतमा नगर वनपरिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पाथा मे उत्पाती हाथी गणेश ने आज आज सुबह करीब एक महिला की जान ले ली वहीं आसपास की फसलों सहित लोगों के घरों में रखे धान को भी नुकसान पहुंचाया है बताया जा रहा है कि महिला सुबह 9:30 बजे अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी बाड़ी की तरफ जा रही थी तभी हाथी ने उसे रास्ते में कुचल कर मार दिया महिला का नाम बुधवारो बाई उम्र 50 वर्ष जाति धनवार बताया जा रहा है फारेस्ट की टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही कर रही है । ग्रामीणों की मानें तो कल देर रात कटघोरा बन मंडल में करीब 20 से 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा था इसमें से कुछ रात में ही चले गए और गणेश हाथी ने उनके जाने के बाद जमकर उत्पात मचाया कल कोरबा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकारों ने लेमरू एलीफेंट कारीडोर के विषय में चर्चा की तो मुख्यमंत्री ने बजट में लेमरू एलीफेंट कॉरिडोर के प्रावधान होने की बात कही और जल्द ही हाथी अभ्यारण बनाने ठोस कदम उठाने की बात कही है लेकिन अभी जिस तरह से हाथियों का विचरण और उत्पाद कोरबा जिले में हो रहा है लगातार लोगों की फसलों और जानमाल की हानि हो रही है उस से क्षेत्र में दहशत का माहौल है लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं आपको बता दें कि अभी धान की कटाई और लुआई का समय चल रहा है। मामले पर कटघोरा फॉरेस्ट में मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पीड़ित के परिजनों को 25000 सहायता राशि प्रदान की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here