Home समाचार स्टेट बैंक का सीडीएम मशीन खराब होने से लोगों को हो रही...

स्टेट बैंक का सीडीएम मशीन खराब होने से लोगों को हो रही नगद राशि जमा करने में परेशानी

71
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । स्टेट बैंक परिसर में लगे सीडीएम मशीन कई महिनों से खराब होने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़़ रहा है। किसी को अगर स्टेट बैंक के होम ब्रांच को छोड़ दूसरे ब्रांच में नगद राशि जमा करना हो तो बैंक नगद जमा नहीं लेते हैं उनको ग्रीन कार्ड बनाकर राशि जमा करने को कहा जाता है जबकि ग्रीन कार्ड बनाने के लिए फोटो और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ती है। और अगर सीडीएम मशीन से नगद जमा करने के लिए सिर्फ मोबाईल नंबर की जरूरत पड़ता है सीडीएम मशीन से कभी भी राशि जमा किया जाता था मशीन बंद होने से लोगों को तो परेशानी हो ही रही है साथ में बैंक को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। नगद जमा करने के लिए सीडीएम मशीन का इस्तेमाल करने पर प्रत्येक जमा पर 25 रूपये बैंक को कमीशन मिलता है। मशीन खराब होने से बैंक को हर माह हजारों रूपये की आर्थिक क्षति हो रही है और लोगों को लेनदेन करने में परेशानी हो रहा है। बैंक प्रबंधन को चाहिए की सीडीएम मशीन को तत्काल सुधार कर क्षेत्र के जनता को सुविधा उपलब्ध करायें।
महिनों से बंद पड़ा है नगद जमा मशीन
धरमजयगढ़ स्टेट बैंक परिसर में सीडीएम मशीन लगने से क्षेत्रवासियों को बहुत ही अधिक लाभ हो रहा था। मशीन चालू रहने से बैंक छुट्टी के दिन भी लोगों को एक दूसरे को रूपये भेजने बन रहा था लेकिन लगभग 2-3 माह से बैंक परिसर में लगे सीडीएम मशीन खराब हो गये हैं जिससे सुधारने को लेकर बैंक प्रबंधक ध्यान नहीं दे रहे हैं। बैंक प्रबंधक को चाहिए कि अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए तत्काल खराब सीडीएम मशीन का सुधार कराये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here