विकास बंसल छुरा।
छुरा विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम मडेली में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का जिला स्तरीय शुभारम्भ धनेश्वरी मरकाम जनपद अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता अवधराम साहू जनपद उपाध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि के रूप में चौरसिया अनुविभगिय अधिकारी सहित एल टंडन सिविल सर्जन, नारद मांझी मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुरा, मीना साहू नायब तहसीलदार, एसपी प्रजापति खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित। आयोजन स्थल में जिला स्तर के स्वास्थ्य विभाग प्रमुख व मार्फ त कर्मचारियों सहित महिला बाल विकास के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। सैकड़ों महिला पुरुषं ेजन सैलाब को संबोधित करते हुए आयोजन के मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही गांव गरीब व किसान की सुध लेना शुरु कर दिया है प्रदेश सरकार हर वो संभव पहल कर रही है जिससे ग्राम के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल सके। समारोह को जनपद उपाध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने संबोधोत करते हुए अपने विभाग की जानकारी दी। समारोह स्थल में दूर दराज से हाट बाजार करने आये सैकड़ों के तादाद में महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर नि:शुल्क दवाई प्राप्त किये। वहीं सुपोषण अभियान अंतर्गत कुपोषित बच्चों का उचित देखभाल करने मौके पर उपस्थित अधिकारी द्वारा पे्ररित करते हुए गर्भवती महिलाओं को पोस्टिक आहार शिविर में प्रदाय किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा हाट बाजार में गमम्भीर बीमारी से पीडि़त लोगों का उपचार करने की इस पहल से ग्रामीणों को योजना का लाभ मिलने के साथ ही सभी वर्ग के लोगों ने इस अभिनव पहल की सराहना किये है। उक्त अवसर पर आर के चंद्राकर, आर के सोनवानी, महेंद्र पात्र, महावीर प्रसाद बारगाह, दिनेश कंवर, माया बंसल प्रमुख रूप से मौके पर उपस्थित रही