Home छत्तीसगढ़ न्यू विवेकानन्द कॉन्वेंट हाई स्कूल नावापारा – छाल के बालिकाओं ने राखी,...

न्यू विवेकानन्द कॉन्वेंट हाई स्कूल नावापारा – छाल के बालिकाओं ने राखी, मेंहदी बनाने की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर लिया भाग ! कार्यक्रम के अंत में किया गया वृक्षारोपण

127
0

धरमजयगढ़-  गणतंत्र दिवस और रक्षा बंधन पर्व दोनों एक ही दिन होने को कारण पहले किया गया राखी, मेहंदी, तथा ड्राइंग निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन। जहाँ पर लोगों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नावापारा – छाल में “करूणा मई आदर्श एजुकेशन सोसायटी के द्वारा” न्यू विवेकानन्द कॉन्वेंट हाई संचालन किया जा रहा है, जहाँ कक्षा के.जी वन से कक्षा दसवीं तक के बच्चे पढते हैं, जिसमें लगभग 600 विद्यार्थी अध्ययन रत हैं, वहाँ समय – समय पर स्कूल में अध्ययन रत छात्र – छात्रों के कला को निखारने का एक से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्कूली छात्र – छात्राएँ अपने कला का प्रदर्शन करते हैं,

वहीं संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाएँ अपने हाथों से निर्मीत हस्त कला का सुंदर प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। जैसे राखी, मेहंदी, ड्राइंग आदि बनाने का प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। जिसमें विवेकानन्द कॉन्वेंट स्कूल की  बालिकाएँ पड़ चड़ कर हिस्सा लेकर अपने कला प्रदर्शन किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में शाला परिसर में विभिन्न प्रजातियों के  वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here