रायगढ़। जिला प्रेस एसोसिएशन पत्रकारों के हित में लगातार सक्रिय रहा है। इसी के अंतर्गत पत्रकार एवं उसके परिवार में उच्च शिक्षा तथा आवास निर्माण में मदद करने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा एवं कोर कमेटी के चेयरमेन सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी जिला प्रेस एसोसिएशन के अंतर्गत अधिकृत पत्रकार के परिवार का कोई सदस्य (भाई-बहन एवं पुत्र-पुत्री) यदि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आईआईटी व एनआईआईटी, ट्रीपल एआईटी तथा एमबीबीएस की शिक्षा के लिए चयनित होता है तो उस पत्रकार साथी के लिए 25 हजार रूपए सालाना (दो वर्ष लगातार) की मदद जिला प्रेस एसोसिएशन द्वारा की जाएगी। यह राशि उनको फीस देने में मदद के लिए होगी। इसी तरह एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य रमेश अग्रवाल, अनूपम द्विवेदी, प्रवीण त्रिपाठी, प्रमोद अग्रवाल, विजय केडिया, संजय बोहिदार आदि ने बताया कि यदि कोई पत्रकार साथी खुद का मकान निर्माण करवाता है तो उसको 50 हजार रूपए की मदद की जाएगी। यह मदद जिला प्रेस एसोसिएशन बिना किसी शर्त या नियम आदि के दबाव बिना करेगा। एसोसिएशन के अन्य वरिष्ठ सदस्य विनय पांडे, हरेराम तिवारी, नंदकुमार पटेल, प्रेम मौर्य, प्रभात साहू, सुनील नामदेव, नरेन्द्र कश्यप, हेमन्त लसार, अनिल आहूजा, सत्यजीत घोष, शमशाद अहमद, विवेक श्रीवास्तव, लोकेन्द्र साहू, अमित शर्मा, जगदीश पटेल, संतोष साहू, मौहसिन खान, संतोष मेहर, दीपक आचार्या, ऋषिकेश मुखर्जी, निलेश मिश्रा, मनोज देवांगन, दीपेश अग्रवाल, हीरादास बैरागी, कमल शर्मा आदि ने इस घोषणा पर प्रसन्नता जताई है और आशा की है कि जिला प्रेस एसोसिएशन इसी प्रकार पत्रकार साथियों के हित में लगातार सक्रिय रहेगा।