Home छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस माओवादी मुठभेड़ : 7 ढेर, गोला-बारूद, हथियार बरामद

महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस माओवादी मुठभेड़ : 7 ढेर, गोला-बारूद, हथियार बरामद

147
0

राजनांदगाँव/रायपुर । छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बल को एक अच्छी कामयाबी मिली. एक मुठभेड़ के बाद महाराष्ट्र मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर बागनदी क्षेत्र में नक्सलियों के 7 शव बरामद हुए हैं। यह पूरी तरह सूचना आधारित आपरेशन था और सूचना पर सही दिशा और सही समय पर बल के मूवमेंट के कारण आज यह सफलता मिली है।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने दूरभाष पर बताया कि यह पूरा आपरेशन सूचना बेस था जिस पर प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार अच्छी सफलता मिली है।तड़के करीब आठ बजे से महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड चल रही है। पंक्तियों के लिखे जाने तक सात माओवादियों के शव बरामद होने का दावा पुलिस ने किया है। मुठभेड स्थल से ए के-47,थ्री नॉट थ्री, बारह बोर बंदूक़, सिंगल शॉट रायफल बरामद हुए हैं।थाना बागनदी और बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा में मौजुद पहाडिय़ों पर यह मुठभेड़ चल रही है। जिला बल डीआरजी और सीएएफ का संयुक्त दल नक्सलियों से मुठभेड़ कर रहा है। डीजी दूर्गेश माधव अवस्थी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है, अब तक सात नक्सलियो के शव मिले हैं ए के-47 की बरामदगी से यह पुष्ट होता है कि बड़ा कैडर वहाँ मौजुद था, जल्द ही शिनाख्त होगी. राजनांदगाँव इलाक़े में माओवादियों ने नई विंग बनाई है जिसे एमएमसी कहा जाता है, कय़ास है कि मुठभेड़ इसी विंग से चल रही है।शहीद विनोद चौबे एवं पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि -उधर घटना स्थल में पहुंचे दुर्ग रेंज के एडीजी हिमांशु गुप्ता ने प्रखर समाचार को बताया कि छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम अवस्थी के मार्ग दर्शन में बागनदी एवं बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाडियों में मुखबिर की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी, जहाँ माआवोदियों के साथ टीम की एकाएक मुठभेड़ हो गई। अब तक जारी ,मुठभेड़ में 07 माओवादियों का शव बरामद किए गए हैं साथ ही ड्डद्म-47, 303 राइफल,12 बोर बंदूक सिंगल शाट रायफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद हुआ है। हिमांशु गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सफलता वीर शहीद विनोद चौबे और समस्त शहीद पुलिस कर्मियों को समर्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here