Home छत्तीसगढ़ मौत के साए में जीने को क्षेत्रवासी मजबूर, वन मंडल धरमजयगढ़ में...

मौत के साए में जीने को क्षेत्रवासी मजबूर, वन मंडल धरमजयगढ़ में मौत का कोहराम लगातार जारी।

164
0

धरमजयगढ़। वन मंडल धरमजयगढ़ की छाल रेंज में बीती रात हाथी के हमले से एक युवक की गई जान उक्क्त घटना छाल रेंज के लामिखार  गांव के कक्ष क्रमांक 521औरानारा जंगल से लगे क्षेत्र की है जहां कपिलेश्वर व गुलाब दोनों बाइक में सवार होकर कौशलपुर से लामीखार बस्ती के लिए गए हुए थे और साथी आत्माराम के घर गए तथा उसे साथ में कौशलपुर चलने की जिद कर रहे थे किंतु आत्माराम रात होने के वजह से व बारिश के कारण साथ आने से इंकार कर दिया और वही गुलाब व कपिलेश्वर दोनों लामीखार  बस्ती से कौशलपुर के लिए निकले जहां बीच रास्ते में सामने बीच रोड पर गणेश हाथी खड़ा था जो कि बाइक की रोशनी से विचलित होकर रोशनी की ओर आने लगा जिसे देख बाइक चला रहा गुलाब गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया किंतु गाड़ी बंद हो जाने की वजह से गाड़ी छोड़ बस्ती की ओर भागने लगा और वही कपिलेश्वर घटना के विषय में कुछ समझ पाता उससे पहले हाथी के चपेट में आ गया और हाथी ने उसे वहीं पर मार डाला गुलाब गांव की ओर से 15 से 20 लोगों को इकट्ठा कर जब घटनास्थल पहुंचा तो गांव के भीड़ ने देखा कि कपिलेश्वर सड़क के किनारे मृत अवस्था में पढ़ा हुआ है और वहीघटना स्थल पर हाथी के द्वारा कपिलेश्वर को मौत के घाट उतारे देख आये ग्रामीणों की भीड़ ने घटनास्थल से तुरंत गांव की ओर उल्टे पांव भाग खड़े हुए और तब जाकर घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई और वही वन विभाग द्वारा सुबह घटनास्थल पहुंचकर कागजी कार्यवाही करते हुए मृतक के पत्नी को तत्कालिक सहायता राशि ₹25000 नगद दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here