जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
रतनपुर से लगे जूना शहर के दरगाह में 23/04/2025 की दरमियानी रात को कोई अज्ञात चोर दरगाह से 01 नग मोबाईल, 01 कम्प्यूटर मॉनीटर, माउस, 02 नग कैमरा, 02 नग लोहे का दान पेंटी, व उसमें रखे नगदी रकम को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी मोहम्मद फारूख मौलाना जूनाशहर दरगाह रतनपुर की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी हेतु टीम गठित कर पतासाजी की गई । दरगाह में लगे सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से दिख रहे संदेहियों के बारे में आसपास के लोगों की सहायता से पूछताछ कर, संदेहियों के घर में घेराबंदी कर दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर घटना के बारे में पुछताछ करने पर जूनाशहर निवासी सिद्धार्थ धुर्वे ऊर्फ बिट्टू के द्वारा बिलासपुर के अन्य साथियों के साथ तथा जूनाशहर रतनपुर के एक नाबालिक के साथ चोरी करना स्वीकार करने से आरोपी के कब्जे से चोरी गई मशरूका 01 नग मोबाईल, 01 कम्प्यूटर मॉनीटर, माउस, 02 नग कैमरा, 02 नग लोहे का दान पेंटी, व नगदी रकम 1300 रूपये, जूमला कीमती 25000 रूपये को बरामद कर नाबालिक के साथ आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले में अन्य फरार आरोपियों की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी – (1)सिद्धार्थ धुर्वे ऊर्फ बिट्टू पिता शत्रुहन धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी जूनाशहर रतनपुर थाना रतनपुर।(2) एक नाबालिक बरामद की गई सामान 1.नगमोबाईल,1 कम्प्यूटर मॉनीटर,माउस,2 नग कैमरा,2 नग लोहे का दान पेंटी,व नगदी रकम 1300 रूपये, जूमला कीमती 25000 रूपये उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सैय्यद अकबर अली, सत्यप्रकाश यादव, आर. महेन्द्र नेताम, सुदर्शन मरकाम, धीरज कश्यप, कीर्ति पैकरा का विशेष योगदान रहा।