जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
26 मार्च पुलिस मुख्यालय से साइबर फ्र ॉड के लिए उपयोग में लाये जा रहे मोबाइल सिम को लेकर च्व्ै एजेंट पर कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देशों के तारतम्य में रायगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर फ ्रॉड मामले में सफलता हासिल की है। रायगढ़ पुलिस ने साउथ ईस्ट एशिया के कंबोडिया में ट्रेडिंग फ्र ॉड में इस्तेमाल किए जा रहे सिम कार्ड जारी करने वाले का पर्दाफ ाश किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने इस मामले में विस्तृत जांच शुरू की। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मोबाइल नंबर 623221..ग्राम मुनुन्द, थाना छाल के मुगली राठिया 24 वर्ष के नाम पर पंजीकृत है। पूछताछ में मुगली राठिया ने स्पष्ट किया कि इस सिम का उपयोग उसके द्वारा नहीं किया जा रहा है। जांच को आगे बढ़ाते हुए साइबर टीम ने पता लगाया कि इस सिम कार्ड को ग्राम पुरंगा, थाना छाल के निवासी भूपेंद्र दास महंत 24 वर्ष ने एक च्व्ै एजेंट के रूप में जारी किया था। भूपेंद्र दास महंत, जो जिओ और एयरटेल के लिए च्व्ै एजेंट के रूप में काम करता था। ने ग्राहकों के आधार कार्ड और थंब इम्प्रेशन का दुरुपयोग कर सिम कार्ड जारी किए और उन्हें अवैध रूप से साइबर ठगों को बेच दिया। गहन पूछताछ में भूपेंद्र दास ने स्वीकार किया कि उसने अपने गांव की मुगली राठिया के नाम पर फ र्जी सिम कार्ड जारी कर एक अज्ञात व्यक्ति को अधिक कीमत पर बेच दिया था। इस सिम कार्ड का उपयोग कंबोडिया में साइबर ट्रेडिंग फ ्रॉड में किया गया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी भूपेंद्र दास महंत के खिलाफ थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 87ध्2025 के तहत धारा 318;2द्धए 318;4द्ध भारतीय न्याय संहिता और धारा 67;ब्द्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गयाए जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
साइबर क्राइम पर पुलिस की अपील
पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते और अन्य संवेदनशील जानकारी को किसी अज्ञात व्यक्ति को न सौंपें। सिम कार्ड खरीदते समय केवल अधिकृत रिटेल काउंटर से ही सिम लें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।