Home छत्तीसगढ़ ग्राम केसला में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, प्रशासन अनजान

ग्राम केसला में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, प्रशासन अनजान

793
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चंदनू थाना के अंतर्गत ग्राम केसला में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। ग्राम के पुल किनारे दिनदहाड़े शराब बेची जा रही है, जिससे यहां शराब खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है। स्थानीय लोग शराब के लिए अधिक कीमत चुका रहे हैं, जिससे सार्वजनिक स्थानों का माहौल दूषित हो रहा है और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। ग्रामवासियों के अनुसार, यह कारोबार लंबे समय से चल रहा है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। लगातार बढ़ती अवैध शराब की बिक्री से गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है और युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है।

अवैध शराब विक्रेताओं को रसूखदारों और अधिकारियों का संरक्षण

गांव में खुलेआम चल रहे इस अवैध कारोबार के पीछे कुछ प्रभावशाली रसूखदारों के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों का भी संरक्षण होने की आशंका जताई जा रही है। यह जांच का विषय है कि आखिर किन प्रभावशाली लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों की शह पर यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी प्रशासनिक मिलीभगत के इतने बड़े स्तर पर अवैध शराब की बिक्री संभव नहीं है। सवाल यह भी उठता है कि आखिर चंदनू थाना पुलिस और आबकारी विभाग अब तक इस मामले में निष्क्रिय क्यों बना हुआ है क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।
थाना प्रभारी से संपर्क किया, लेकिन नहीं मिला जवाब
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए जब चंदनू थाना प्रभारी (टीआई) से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या प्रशासन इस अवैध कारोबार पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है, या फिर वाकई में इस मामले में निष्क्रिय बना हुआ है। जोहार छत्तीसगढ़ के संवाददाता जब इस संबंध में एसडीओपी बेमेतरा को सूचना दी, तो उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, ग्रामीणों की मांग है कि इस अवैध व्यापार पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को कब तक गंभीरता से लेता है और अवैध शराब के खिलाफ क्या कदम उठाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here