पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास सहित 14 ठिकानों पर ईडी की रेड। पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य, दामाद सहित समधियों के ठिकानों पर भी पहुंची ईडी की टीम। सूत्रों की माने तो ईडी की टीम ने कई डिजिटल सबूतों को अपने कब्जे में लिया है। बताते हैं कि पूर्व भूपेश सरकार के कार्यकाल 2018 से 2023 के मध्य कई बड़ी योजनाओं में आर्थिक अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतों के बाद ईडी ने दबिश दी है।