Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ थाने में होली पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

धरमजयगढ़ थाने में होली पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

353
0
??????????

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़

शांति पूर्ण तरीके से होली त्योहर संपन्न हो इसके लिए आज थाना प्रभारी कमला पुसाम ने शांति समिति के साथ बैठक की, उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि होली का पर्व को शांति पूर्ण वातावरण में मनाये किसी के ऊपर जबदस्ती रंग न डाले। त्योहार में शराब का सेवन न करें, शराब सेवन कर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसडीएम धनराज मरकाम ने भी लोगों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग न करें होली का पावन पर्व में खलल न डाले शांति पूर्ण रूप से होली खेले। त्योहार को देखते हुए कानून व्यवस्था और चुस्त किया जायेगा। रात्रि पेट्रोलिंग टीम लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे, कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। बैठक में आये लोगों ने मांग की है कि तेज रफ्तार व तेज आवाज से मोटरसायकल चलाने वालों पर कार्यवाही किया जाए। जनप्रतिनिधियों की मांग पर थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि लगातार ऐसे वाहन चालको पर कार्यवाही किया जा रहा है जो दो चार वाहन चालक हंै जो तेज आवाज व तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं उनकी खोज खबर लिया जा रहा है। ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जायेगा। शांति समिति के बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगरन्नाथ यादव, मंडल अध्यक्ष भरत लाल साहू, बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष आशीष विश्वास, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी, पार्षद टारजन भारती, विजय यादव, दारा खान, अजय राठिया, अधिवक्ता धनेश्वर भट्ट, भाजपा नेता गोविन्द दास महंत, विकास अधिकारी, सुरेश राठिया, जगमीत सिंह कोमल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता, शशि पटेल भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here