जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
होली त्यौहार शांति व सौहाद्रता के साथ मनाने की, की गई अपील 10 मार्च 2025 को थाना रतनपुर परिसर में अगामी होली त्यौहार के मद्देनजर थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान, अतिरिक्त तहसीलदार रतनपुर के नेतृत्व में थाना रतनपुर क्षेत्र के गांव व नगर पालिका रतनपुर के नवनिर्वाचित सदस्यों, कोटवारों व अन्य गणमान्य नागरिकों की बैठक ली गई। जिसमें नगरपालिका रतनपुर के नव-निर्वाचित लव कुश कश्यप, पार्षद,आसपास के गांव के नवनिर्वाचित सरपंच,उपसरपंच,पंच तथा अन्य गणमान्य नागरिक, कोटवार व प्रेस क्लब के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित आये। जिन्हे थाना प्रभारी रतनपुर व अतिरिक्त तहसीलदार रतनपुर के द्वारा होली का पर्व शांति के साथ मनाने व होली के त्यौहार में शराब पीकर बेवजह लड़ाई झगड़ा न करने, परंपरागत तरीकों से होली मनाने,शराब के नशे में वाहन न चलाने,होली में मुखौटों का उपयोग न करने, बीच रास्तों पर होली न मनाने,गाली-गलौच व अपशब्दों का प्रयोग न करने की अपील की गई। जिससे होली का त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से मनाया जा सके।