Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ पुलिस ने निकाला फ्लैंग मार्च, कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया...

धरमजयगढ़ पुलिस ने निकाला फ्लैंग मार्च, कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया संंदेश

611
0
oplus_1024

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

नगरीय चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो नगर में शांति का माहौल बना रहे, इसके लिए आज नगर में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा फ्लैंग मार्च निकाला गया। हम आपको बता दे कि धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धात तिवारी के नेतृत्व में टीआई कमला पुसाम ने नगर में फ्लैंग मार्च निकाल कर नगर में शांति बनाए रखने का संदेश दिया है। फ्लैंग मार्च धरमजयगढ़ थाना से निकालकर बस स्टैंड होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया, फ्लैंग मार्च में एसडीएम धनराज मरकाम, धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धात तिवारी, थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर सहित थाना के समस्त स्टॉप ने फ्लैंग मार्च निकार कर कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़े शब्दों में संदेश दिया है कि हम तैयर है कानून तोडऩे वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here