Home छत्तीसगढ़ सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा के अध्यक्ष सहित सभी वार्डों के...

सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा के अध्यक्ष सहित सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशी.. सांसद राधेश्याम राठिया और जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान रहेंगे मौजूद

236
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद अब सोमवार को सांसद राधेश्याम राठिया सहित जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान के मौजूदगी में शुभ मूर्हत में लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आपको बता दें कि भाजपा ने अपने सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों सहित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो चुकी है। जहां एक और अध्यक्ष पद के लिए इस बार भाजपा ने अनिल सरकार को अपना प्रत्याशी बनाया है। तो दूसरी तरफ कांग्रेस में अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। मगर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस भी इस बार बंग समाज से ही अपना एक मजबूत प्रत्याशी पर दाव लगाना चाह रही है। वही युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अग्रवाल समाज से जुड़े राजू अग्रवाल की भी मजबूत दावेदारी मानी जा रही है। बहरहाल ये तो कांग्रेस के लिस्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि वो किस पर अपना दाव लगाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here