जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
आत्महत्या से पहले युवक ने युवती के मांग में भरा सिंदूर, घटना के बाद से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी। दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिला के थाना नवागढ़ के वार्ड नंबर एक का है। जहां पुरानी मंडी में इमली पेड़ पर लोगों ने तड़के सुबह प्रेमी जोड़े का लटकते हुए शव देखा। जिसके बाद लोगों ने परिजन और पुलिस को इसकी सूचना दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर जांच में जुटी है। वही घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वही पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रेम संबंध का मामला है। दोनों मृतक वार्ड एक के निवासी है। घटना से पहले युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरा है। और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही शव कब्जे में लेकर मर्ग पंचनामा कर पुलिस जांच कर रही है।