Home छत्तीसगढ़ गुरु पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई भाजपा नेता डॉ.जगजीवन खरे

गुरु पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई भाजपा नेता डॉ.जगजीवन खरे

80
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
पुरी प्रदेश वासी 1 दिसंबर से ही पर्व के रूप में पुरा 31 दिसंबर तक गुरु पर्व के रूप में मनाते है। आईएस गुरु पर्व के शुभ अवसर पर पुरी प्रदेश वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईया देते हुए गुरु वचन, संदेश एवं गुरु के बताये सत मार्ग को आत्मासात करने की बात कही साथ कहा की हम सबको मिलकर एक भाईचारे के रूप में मनके मैं के एक स्वरूप को सकार करते हुं बिना भेदभाव किए अपने मनुष्य जीवन को साकार करें और एक भाईचारे के स्वरूप में जीवन को आनंद, उमंग, के साथ निर्वह करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here