Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ वन मंडल में फिर हाथी ने एक निर्दोष को मौत के...

धरमजयगढ़ वन मंडल में फिर हाथी ने एक निर्दोष को मौत के घाट उतारा

1392
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले में हाथी और हाथी के हमले से इंसान की जान जाने का सिलसिला जारी है, 25 अक्टूबर की रात बिजली करेंट से & हाथी की मौत रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा रेंज में हुआ था, हाथी मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ की आज फिर वन मंडल धरमजयगढ़ में एक युवक की मौत हाथी के हमले से हो गया है। मिली जानकारी अनुसार घटना कोईलार परिसर के दुलियामुड़ा गांव का है, युवक को राजा जंगल में हाथी ने दौड़ा कर मारा है। मृतक का नाम वेदराम पिता बरमसिंह उम्र &5 वर्ष बताया जा रहा है। वन विभाग को खबर लगते ही रात में ही वन विभाग की टीम मौके में पहुंचकर मृतक का शव को पंचनामा तैयार कर लाकर सिविल अस्पताल में रख दिया गया है, रात होने के कारण पीएम नहीं हो सका। ग्रामीण क्षेत्र में देखा जाता है कि हाथी गांव की ओर आने की खबर मिलते ही गांव वाले हाथी भगाने निकल पड़ते हैं, कई बार तो हाथी भगाने के चक्कर में हाथी के हमले से इंसान की जाल चले जाते हैं। वन विभाग लोगों को हाथी के साथ छेड़छाड़ न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण को भी हाथियों भगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र में हाथी झूंड बनाकर खेत में लगे फसल को चौपट करते हंै। हाथी आने की खबर वन विभाग को देने के घंटों बाद हाथी भगाने वन अमला नहीं आते हैं, वन विभाग की टीम देर से पहुंचने के कारण हाथी ग्रामीण की फसल को पूरी तरह चौपट कर देते है। खेत में लगे फसल को चौपट न कर सके इसलिए ग्रामीण भी हाथी भगाने चले जाते हैं। ऐसा करने से हाथी कई बार ग्रामीणों पर हमला कर देता है, जिससे ग्रामीण की मौत भी हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here