जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखण्ड में 2 चिरायु टीमों द्वारा लगातार भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है, इसमें चिन्हांकित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। चिरायु टीम को धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम खेदापाली में आगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 9 माह के बच्चे रोहित धीरहे पिता दिल कुमार धीरहे जो कि जन्मजात कटे फटे होंट (Claft lip & Plate) की बीमारी से पीडि़त मिला। चिरायु टीम धरमजयगढ़ द्वारा 3 सितंबर 2024 को चिन्हांकन के पश्चात मेडी शाइने अस्पताल रायपुर रिफर कर 3 सितंबर 2024 को भर्ती कराया गया। समस्त प्रकार के जांच के बाद अगले ही दिन ऑपरेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। बच्चा अभी बिलकुल स्वस्थ है। 2 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। यदि यही ऑपरेशन, निजी खर्च में होता तो 1 लाख से अधिक रुपए खर्च हो जाते, लेकिन आयुष्मान भारत के तहत चिरायु योजना से यह पूर्णत: नि:शुल्क ऑपरेशन हुआ है। इस कार्य में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल. भगत, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक भास्कर देवांगन का मार्गदर्शन रहा है साथ ही चिरायु टीम के डॉ. भूपेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. फणीन्द्र भैना, कु रिचा उपाध्याय का सहयोग रहा है। नन्हें बालक रोहित धीरहे के माता-पिता ने चिरायु टीम की इस त्वरित कार्य और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।