Home छत्तीसगढ़ आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2024 का घरघोड़ा में हुआ भव्य स्वागत, आईसेक्ट...

आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2024 का घरघोड़ा में हुआ भव्य स्वागत, आईसेक्ट का छात्रों के लिए बृहद कांउसलिंग अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और कौशल विकास के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने का अनूठा प्रयोग, 22 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही यात्रा

499
0

जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
भोपाल कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 39 वर्षो से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर कांउसलिंग के उद्धेश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा 9 सितंबर से पूरे देश में आयोजित की जा रही है। देश के 22 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही ये यात्रा 21 सितंबर 2024 को घरघोड़ा शहर में पहुंची जहां सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कौशल विकास यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा पर एवं सेमिनार का आयोजन भी किया गया। जिसमें यात्रा में साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए केरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस मोके पर मुख्य अतिथि रहे आईसेक्ट क्षेत्रीय प्रबंधक रायगढ़ सचीन जैन एवं टीम ने विद्यार्थियों से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एक मुख्य साधन है। कौशल के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है और डेमोग्राफि क डिविडेेंड का लाभ उठाने के लिए लोगों को कौषल विकास के प्रति जागरूक कर रही है। ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी का यह ध्येय होना चाहिए के वे स्वयं को उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप कौशल से युक्त बनाएं। इससे वे स्वंय के केरियर को दिशा प्रदान करने के साथ भारत की प्रगति में भी योगदान दे पांएगे। इस दौरान एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए शाासकीय एवं अन्य योजनाओं जैसे -पीएमकेवीवाय डिजिटल साक्षरता, माइक्रोसॉफट राईज, युनीसेफ सीएसआर इत्यादि की जानकारी प्रदान दी गई। यात्रा के साथ आए नितेष देवांगन सर ने बताया कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है, जिसे विभिन्न राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है।

इस यात्रा में आईसेक्ट की नवीन गतिविधि जैसे बैंकिंग, आधार, ऑनलाईन टोल भुगतान ईटीसी स्कूल, कंटेंट, प्ले स्कूल, आईसेक्ट लर्न, ऑनलाईन फ ्री कोर्सेस मूक्स, इन्शयूरेंस, ऑनलाईन सेवॉए, रोजगार मांत्रा पोर्टल एनएपीएस/एनएटीएस/इत्यादि से शाखाओं एवं छात्रों को अवगत कराया गया। गौरतलब है कि 9 सितंबर से शुरू होने वाली यह यात्रा 22 राज्यों के 300 जिलों तक पहुंचेगी जहां इसमें आईसेक्ट एन.एस.डी.सी. पार्टनरषिप में संचालित किए जा रहे पाठयक्रमों की जानकारी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह द्वारा चलाए जा रहें कोर्सेस से छात्रों को अवगत कराया जा रहा है। साथ ही आईसेक्ट के अंतर्गत संचालित फ्यूचर स्किल कोर्सेस की भी जानकारी दी जा रही है। इसके लिए आईसेक्ट द्वारा वाहनों को विषेष रूप से तैयार किया गया है। इन यात्रा वाहनों पर कौशल विकास से संबधित विभिन्न योजनाओं की ब्रांडिंग से सुसज्ज्ति किया गया है। साथ ही इन यात्रा वाहनों में कौशल विकास की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री उपब्ध है जो यात्रा के दौरान विद्यार्थियों में वितरित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आईसेक्ट और भारत सरकार के उपक्रम एनएसडीसी के तहत हुए समझौते के अंतर्गत विभिंन कम्प्यूटर पाठयक्रमों में प्रवेष भी प्रारंभ हो गए हैं। इसमें 250 से भी अधिक डिप्लोमा पाठयक्रमों को शामिल किया गया है।

एनएसडीसी द्वारा अद्र्धशहरी व ग्रामीण क्षेंत्रों में कम्प्यूटर आई.टी. हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे रोजगारोन्मुख विषयों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम, सूचना प्रोद्योगिकी आधारित सेवाएं, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, बैकिंग, व फ ायनेंशियल, टीचर प्रशिक्षण, टेक्सटाइल, एग्री स्किल्स तथा रिटेल आदि विषयों के पाठयक्रम आईसेक्ट द्वारा संचालित हो रहे है। किसी भी छात्र-छात्राओं को संबंधीत विशयों की जानकारी हेतू एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी लें सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here