जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ से कापू तक सड़क निर्माण कार्य सुनील रामदास की कंपनी द्वारा किया जा रहा है। धीमी सड़क निर्माण को लेकर कई बार चक्का जाम तक हो चूका है, वर्तमान में धरमजयगढ़ के जय स्तंभ चौंक से पीएचई ऑफिस तक की सड़क का हाल बेहाल है, खरब सड़क को लेकर फिर एक बार चक्का जाम करने की चेतावनी वार्ड पार्षद गगनदीप कोमल द्वारा दिया गया है। पार्षद ने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि हमारे वार्ड क्र. 11 व 12 की जनता धरमजयगढ़ कापू सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा कि जा रही लापरवाही व उपेक्षा पूर्ण रवैये से काफी त्रस्त हो चुकी है विगत लगभग 3-4 वर्षों से ठेकेदार द्वारा धरमजयगढ़ कापू सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है परन्तु हमारे नगरीय हिस्सा जय स्तम्भ चौक से लेकर शंकर मंदिर तक लगभग 700 मीटर में ठेकेदार द्वारा बहुत ही बड़े पैमाने में लापरवाही बरती जा रही है सड़क खेत का आकार ले चुकी है चार पहिया वाहन क्या पैदल दो कदम चलने का हाल नहीं है। बार-बार ठेकेदार से निवेदन करने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है ठेकेदार नाली का बहाना देता है जबकि जितने मीटर भी नाली का निर्माण किया गया है वह बहुत ही घटिया स्तर कि नालिया बनाई गई है जो टूटने कि अवस्था में आ गई है एवं उसमें बहुत ही घटिया किस्म के छड़ व बहुत कम मात्रा में सीमेंन्ट का प्रयोग किया गया है आज यह स्थिति उत्पन्न हो गई है कि जो मुख्य पुरानी पाईप लाईन पेय जल हेतु थी ठेकेदार की लापरवाही से टूट चुकी है तथा जनता नाली का गन्दा पानी पीने को मजबूर है। पूरी बदहाली धरमजयगढ़ कापू सड़क निर्माण के ठेकेदार के कारण हुई है जनता मलेरिया डेंगु टाई-फाईड डारिया जैसी भयानक बीमारियों के साये में जी रहे हंै। इस समस्या के आगे नगर पंचायत प्रशासन बार-बार सूचना देने के बाद भी मौन नजर आ रहा है जनता द्वारा भू-अर्जन वाला हिस्स भी छोड़ दिया गया है। अत: बहुत ही विवश हो के नगरहित जनहित वार्डहित में मैं अपनी जनता के लिए 27 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से जय स्तम्भ चौक पर सोये हुए प्रशासन के लिए वार्ड कि जनता के साथ अनिश्चित कालीन अर्थिक नाकेबंदी पर बैठूंगा जिसमें एमबुलेंस, यात्रीवाहन, व प्राइवेट मुसाफिरों को नहीं रोका जायेगा माल वाहनों को रोककर शांति पूर्वक प्रदर्शन किया जायेगा यदि समस्या का हल नहीं हुआ तो संपूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी। पार्षद ने इसकी सूचना थाना प्रभारी एवं मुख्यनगर पालिका अधिकारी को दिया है।
ठेकेदार ने पत्र के माध्यम से एसडीएम को दिया जवाब
ठेकेदार ने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि धरमजयगढ़ से कापू तक के मार्ग में धरमजयगढ़ जयस्तंभ चौक चैनेज 0+000 से चैनेज 0+700 को छोड़कर कापू तक का मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रभावितों को राशि देने के बाद भी संरचना हटाने में देरी हुआ है। 15 जून से 15 अक्टूबर बरसात का समय होता है, बरसात के मौसम में निर्माण कार्य नहीं किया जाता है। नाली निर्माण कार्य के दौरान पीने के पानी के पाईप लाईन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा था। पी.एच.ई. विभाग को लगभग 3 वर्ष पूर्व ही भुगतान कर दिया गया है परन्तु उनके द्वारा अभी तक न तो कोई कार्य किया गया है और न ही मेंटनेंस का कार्य ही किया गया है। यदि अभी पाईप लाईन डालने का काम नहीं किया जाता है तो सड़क बनने के बाद पाईप लाईन डालने हेतु कटिंग करने की अनुमति विभाग द्वारा नहीं दी जावेगी। उक्त कारण से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। पी.एच.ई. विभाग द्वारा उक्त कार्य न किये जाने के बाद भी आज दिनांक तक धरमजयगढ़ जयस्तंभ चौक चैनेज 0+000 से चैनेज 0+700 नाली निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। नाली निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात सड़क निर्माण कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण कर दिया जावेगा, इस हेतु हम वचनबद्ध है।