जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
वन मंडल अधिकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन, उपवनमण्डल अधिकारी कोटा के निर्देशानुसार तथा परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिलने पर स्टाफ रात्रि गश्त करते हुए सोनपुरी परिसर के कक्ष क्रमांक 1065 से 8 नग सागौन लठ्ठा का नया पिकअप क्रमांक सीजी 31 बी 5778 में अवैध परिवहन करते हुए ग्राम पंहदा शक्ति घाट पुल के पास वन स्टाफ के ऊपर चढ़ाने की कोशिश किया।
आरोपी 20 फीट गहरे नाले में कूदा
जिसमें सभी स्टाफ बीच बचाव किए एवम वहां से पीछा करते हुए केंदा मुख्य मार्ग से बरपाली मार्ग में गाड़ी को ठेठवार पारा बरपारी में वाहन कीचड़ में डाल दिया, स्टाफ के द्वारा पकडऩे के लिए दौड़ाए जाने पर एक आरोपी धनी राम यादव पिता संपत यादव सकिन बारीअमराव जिला जीपीएम वाहन चालक 20 फीट गहरे नाला में कूद गया जिससे उसे हल्की चोट भी आई है।
2 आरोपी मौके से फरार
उसे रंगे हाथों पकड़ा गया एवम् इलाज कराया जा रहा है एवम् अन्य 2 आरोपी मौके से भाग निकले जिसका कार्रवाई जारी है उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक बेलगहना, परिसर रक्षक कान्हा वर्मा, पंकज साहू, संत कुमार वाकरे की अहम भूमिका रही।