Home छत्तीसगढ़ प्रारम्भ हुआ आरओबी का कार्य, आरओबी निर्माण से घण्टों फाटक जाम की...

प्रारम्भ हुआ आरओबी का कार्य, आरओबी निर्माण से घण्टों फाटक जाम की समस्या से मिलेगी निजात

387
0

जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।
नगर की बहुप्रतीक्षित मांग रेल ओवर ब्रिज निर्माण की तैयारी अंतत: शुरू हुई और नगर पालिका ने स्टेशन चौक से पुराना रेलवे फाटक तक के पोल और डिवाइडर को हटाने का काम शुरू किया। विदित हो कि रेलवे ओवर ब्रिज जो कि खरसिया नगर वासियों की वर्षों की मांग थी के बनने की तैयारी अंतत: प्रारम्भ हुई और नगर पालिका ने स्टेशन चौक से पुराना रेलवे फाटक तक के डिवाइडर और नगर पालिका के बिजली के खंभों को गिराने का काम शुरू किया। गौरतलब है कि खरसिया नगर वासियों के द्वारा वर्षों से ओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी किन्तु किसी न किसी कारण की वजह से कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था, टेंडर होने के बाद ठेकेदार ने कार्य करने में असमर्थता जाहिर कर दी थी, फिर दोबारा टेंडर निकाला गया, अभी रेलवे फाटक पर घंटो जाम लगने से नगरवासियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन नगर पालिका द्वारा कार्य प्रारंभ किये जाने से नगर वासियों में उम्मीद जगी है कि अब उनकी बहुप्रतीक्षित मांग शीघ्र पूरी होगी और आम जन को फाटक के घंटो जाम से निजात मिलेगी, खरसिया नगर वासियों ने जल्द से जल्द ओवर ब्रिज निर्माण होने की उम्मीद करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा तथा सीएमओ विक्रण भगत का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here