जोहार छत्तीसगढ़-तिल्दा।
स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल हथबद में शासन द्वारा नवगठित शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के सदस्यों का शाला परिवार के द्वारा सम्मान किया गया। संस्था के प्राचार्य सी के नायक,एवम वरिष्ठ व्याख्याता कु. अमी सोनी द्वारा शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा का साल एवम श्रीफल से सम्मानित किया गया। समिति के सदस्यों जीतू यादव,धनेश निषाद,तिहारू निषाद समय लाल गायकवाड,नरेंद्र ध्रुव का भी श्रीफल एवम गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। बैठक में समिति की अध्यक्षा विद्या वर्मा ने शाला के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति के सदस्य जीतू यादव ने छात्र एवम छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे लाने का आव्हान किया। संस्था के प्राचार्य नायक सर ने शाला समिति के मार्गदर्शन पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां आयोजित करने का लक्ष्य रखा जिससे छात्रों ने सर्वांगीण विकास हो सके।संस्था के व्याख्याता योगेश त्रिवेदी ने आमंत्रित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।