Home छत्तीसगढ़ ठेकेदार को बिल भुगतान नहीं होने से, सड़क निर्माण रूका … क्षेत्रवासियों...

ठेकेदार को बिल भुगतान नहीं होने से, सड़क निर्माण रूका … क्षेत्रवासियों को हो रहा परेशानी … सड़क को लेकर स्कूली छात्रों ने बार-बार कर रहे चक्का जाम …

332
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ क्षेत्र के सड़कों का हाल क्या है किसी से छूपा नहीं है, सड़क की मांग को लेकर कई बार आंदोलन, चक्का जाम तक हो चुका है। सड़क बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन कर रहा है जिसके लेकर एक साप्ताह में दो बार स्कूली छात्रों ने चक्का जाम कर चुका है। धरमजयगढ़ खरसिया मार्ग का निर्माण का जिम्मा शासन द्वारा श्रीजी इंफ्रेक्चर कंपनी को दिया गया है। ठेकेदार को 2024 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करना था लेकिन विड़बना देखिए की शासन द्वारा ठेकेदार का करोड़ों रूपय लटका कर रख दिया है जिसके कारण सड़क निर्माण करने वाली कंपनी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार का 15 करोड़ रूपये विभाग द्वारा यह कहते हुए रोक दिया है कि विभाग के पास बजट नहीं है।

Oplus_131072

सड़क निर्माण करने वाली ठेकेदार का करोड़ रूपये रोक देने के कारण ठेकेदार सड़क निर्माण नहीं कर पा रहे हैं और इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रहे हैं। सड़क की बदहली को लेकर खेदापाली चांैंक के पास एक साप्ताह में दो बार स्कूली बच्चों ने चक्का जाम कर दिया है, स्कूली छात्रों का कहना है कि सड़क खराब होने के कारण स्कूल बस समय पर स्कूली बच्चों को स्कूल नहीं पहुंच पा रहा है। ठेकेदार का 15 करोड़ रूपये रूकने से सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहे हंै, मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार द्वारा सीजी आरआईडीसीएल विभाग को निर्माण कार्य का बिल समय पर देने के बाद भी विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया गया, समय पर बिल का भुगतान नहीं मिलने से परेशान ठेकेदार ने निर्माण करने में अपनी असहमत जाते रहे हैं। अब देखने वाली बात होगा कि ठेकेदार को कब विभाग बिल भुगतान करते हैं और ठेकेदार कब तक खरसिया सड़क का निर्माण शुरू करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here