Home छत्तीसगढ़ गौ अभ्यारण्य भाजपा सरकार की अच्छी सोच शीघ्र अमल में लाना चाहिए,...

गौ अभ्यारण्य भाजपा सरकार की अच्छी सोच शीघ्र अमल में लाना चाहिए, गौठान के वजह से बंद कांजी हाउस को तत्काल प्रारंभ करें सरकार-टीकाराम पटेल

159
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
लावारिश गाय बैल या अन्य पालतू जानवर जो आज किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं सड़कों में आवागमन को बाधित कर रहे हैं ऐसे जानवरों के लिए गौ अभ्यारण्य भाजपा सरकार की अच्छी सोच है। यह कथन है प्रदेश के भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल का। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने कहा कि लावारिश पशु आज लोगों के लिए सिर दर्द बन चुके हैं। पूर्ववर्ती सरकार के नरवा, गरवा,घुरवा,बारी के तह्त चल रहे गौठान के वजह से सभी कांजी हाउस को बंद कर दिया गया था। जिससे गौ पालक किसान निर्भीक होकर अपने पालतू पशुओं को लावारिश छोड़ दे रहे हैं। पटेल ने कहा कि गौ अभ्यारण्य के लिए कांसेप्ट तैयार करने और प्रारंभ होने में समय लगेगा इससे पहले सरकार सभी कांजी हाउस को खोलने के लिए आदेशित करे। मवेशियों को खुले में छोडऩे देने से मवेशी तस्करों की भी चांदी हो गया है। मवेशियों को हांक कर बूचड़ खाने तक पहुंचाने में सफ ल हो रहे हैं और इससे मोटी रकम कमा रहे हैं। वही कई किसान आवारा मवेशियों से परेशान होकर कृषि कार्य छोड़ दे रहे हैं और जो कृषि कार्य कर रहे हैं वे किसान भी बहुत ही परेशान हैं। रात्रि में सड़क में चलना दुभर हो रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें आवारा बेजुबान पशु मारे जा रहे हैं और जनहानि भी हो रही है। टीकाराम पटेल ने ऐसे पशु पालकों से भी निवेदन किया है कि अपने पालतू पशुओं को घर पर रखें या उसका निरंतर देखभाल करते रहे। उन्होंने कहा कि कई पशुपालक केवल दुग्ध देते तक घर में रखते हैं और बाद में लावारिश छोड़ देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here