Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ झेरिया गडरिया पाल समाज की प्रादेशिक महासभा 22 एवं 23 जून...

छत्तीसगढ़ झेरिया गडरिया पाल समाज की प्रादेशिक महासभा 22 एवं 23 जून को आहूत, सामिल होंगे राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा,मोती लाल साहू

386
0

जोहार छत्तीसगढ़-तिल्दा।
छत्तीसगढ़ रायपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 जून एवम 23 जून को झेरिया गडरिया पाल समाज की महा अधिवेशन महासभा की सामाजिक सम्मेलन महादेव घाट में होने को जिसमे 24 राज के राज प्रमुख के साथ स्वजाति बंधु की आगमन होना अनिवार्य है, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की राजस्व, खेल, एवम युवकल्याण मंत्री टंक राम वर्मा,एवं धरशिवा विधानसभा विधायक अनुज शर्मा को झेरिया गडरिया पाल समाज महा सभा में उपस्थित होंने को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमे कहा गया की समाज की विकास, एवं उन्नति हेतु शासन की दृष्टि गडरिया समाज की सामाजिक संगठन और एकता पर अब तक नही पड़ी है। जिसकी वजह से भावी उत्कृष्ठ युवा पीढ़ी सोच एवं कार्य को गति प्रदान नहीं हो पाती,और न ही वो स्थान मिल पा रहा जिसकी नई पीढ़ी हकदार है, एक ओर सामाजिक संगठन और एकता गडरिया समाज में देखे तो अन्य समाज की तुलना में झेरिया गडरिया पाल समाज की नियम और सामाजिक न्याय संगठन अन्य समाजों के लिए मिशाल कायम रखते हुए, एक अलग ही पहचान बनाती है, किंतु राजनीतिक पकड़ में वहीं पीछे रह जाती है,। वही झेरिया गडरिया पाल समाज की प्रदेश अध्यक्ष मिलन धनकर ने समाज को उन्नति एवम विकास की ओर ले जाने हेतु अथक प्रयास जारी रखा जा,रहा जिसकी सहयोग झेरिया गडरिया, पाल समाज की तमाम पदाधिकारी के साथ 24 राज प्रमुख एक साथ खड़े नजर आ रहे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here