जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ में बीते दिन वन विभाग के कर्मचारी के एक्सीडेंट से मौत हो जाने कि खबर सामने आई थी जिसमे सभी को यह लग रहा था कि सड़क हादसे का कारण डिप्टी रेंजर संजय तिवारी कि मौत हो गई है। मामले में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा गहराई से जांच करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच के दौरान पता चला की संजय तिवारी का आरोपी के पत्नी के साथ अवैध संबंध था। जिससे परेशान होकर महिला के पति नें संजय तिवारी पर बुलेरो चढ़ा दिया जिस संजय तिवारी की मौत हो गई। वही घटना का खुलासा करते हुए धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी नें मीडिया को बताया कि आशीष मण्डल पिता हरन मण्डल निवासी संतोषनगर, हाथी मित्र दल वन मण्डल धरमजयगढ़ काम करनता है, 16 मई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर को वन मण्डल बेरीयर के पास खड़ा था। करीब 3.5 बजे रायगढ़ रोड बिहारी किराना दुकान के पास गाड़ी के टकराने की आवाज आने पर जाकर देखा एक सफेद रंग की बोलेरो और मोटर सायकल में टक्कर हो गया है। बोलेरो के चालक ठोकर मारकर अपने वाहन को लेकर वहां से भाग रहा था तब मैं बिहारी किराना दुकान के पास जाकर देखा मोटर सायकल हिरो ग्लैमर कमांक सीजी 12 बीएच 5569 का चालक वन परिक्षेत्र सहायक धरमजयगढ़ पदस्थ संजय तिवारी है। संजय तिवारी एक्सीडेन्ट से रोड़ किनारे बेहोश हालत में गिरा पड़ा था। जिसको गंभीर चोट लगा था और खून बाह रहा है। जिसे ईलाज के लिए सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लेकर भर्ती किये। जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिय गया। पुलिस द्वारा आशीष मंडल के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पता चला कि आरोपी बोलेरो चालक बंसत यादव के पत्नी के साथ अवैध संबंध है पुलिस उस पहलू के तहत जांच करते हुए आरोपी बंसत यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि उसकी पत्नी काष्ठागार में झाडू पोछा का काम करती है, और मृतक संजय तिवारी के साथ अवैध संबंध था, कई बार समझाने के बाद भी दोनो नहीं माने। जिसके कारण आरोपी ने संजय तिवारी को जान से मारने के फिराक में घूम रहे थे, 16 मई 2024 को मृतक अपने मोटर सायकल से डीएफओ ऑफिस आ रहे थे तभी आरोपी की नजर उसपर पड़ी और आरोपी ने अपनी बोलेरो गाड़ी से संजय तिवारी की मोटर सायकल को पीछे टक्कर मार दिया और साईड गिलास से देखा तो संजय तिवारी को अधिक चोंट नहीं लगा था, तो आरोपी ने अपनी गाड़ी को बेक करते हुए फिर से मृतक के शरीर पर चढ़ा दिया जिससे संजय तिवारी की मौत हो गई।
आरोपी ने किया था मृतक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत
पत्नी की बेवाफाई से परेशान पति ने धरमजयगढ़ थाने में एक लिखित शिकायत भी किया था कि उसकी पत्नी की अवैध संबंध वहां पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी के साथ है और कई बार समझाने के बाद भी नहीं समझ रहे हैं।11 मई 2024 को मेरी पत्नि उमा यादव ड्यूटी के पश्चात घर वापस नहीं आई तो मैं अपना बोलेरो गाड़ी लेकर अरुण यादव के साथ काष्ठागार गया देखा काष्ठागार में ताला बंद था तब हम दोनों गाड़ी लेकर डिप्टी रेंजर संजय तिवारी के घर गये संजय तिवारी के घर अंदर से बंद था खटखटाने पर
संजय तिवारी दरवाजा खोला तब मैं अंदर जाकर देखा मेरी पत्नि उमा यादव संजय तिवारी के घर अंदर थी, तब में दोनों को पुन: समझाया और पत्नि को घर जाने कहने पर भी नहीं मानी तब मैं वापस घर आ गया तथा दूसरे भी पत्नि के घर वापस नहीं आने पर मैं थाना धरमजयगढ़ जाकर डिप्टी रेंजर संजय तिवारी के विरुद्ध में शिकायत आवेदन दिया था तब थाना प्रभारी द्वारा मुझे न्यायालय में आवेदन पेश करने के लिये बोलने पर मैं क्षुब्ध होकर संजय तिवारी को मारने का प्लान बनाया।