Home छत्तीसगढ़ BIG BREKIN – महादेव एप सट्टा मामले में धरमजयगढ़ में एसीबी और...

BIG BREKIN – महादेव एप सट्टा मामले में धरमजयगढ़ में एसीबी और ईओडब्लू की बड़ी कार्यवाही, अनिल अग्रवाल का घर सील

3203
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

oplus_0

धरमजयगढ़ में आज महादेव एप सट्टा मामले में एसीबी और ईओडब्लू ने बड़ी कार्यवाही की है, रायपुर से आज सुबह एसीबी और ईओडब्लू की टीम धरमजयगढ़ आ धमकी और महादेव सट्टा एप के मास्टर मांइड माने जाने वाले अनिल अग्रवाल उर्फ पिंटू अग्रवाल के नीचेपारा स्थिति निवास में छापामारी की लेकिन कई सालों से बंद पड़ी भवन को एसीबी और ईओडब्लू टीम ने सील बंद की कार्यवाही करते हुए नीचेपारा की अनिल अग्रवाल की मकान को एसीबी और ईओडब्लू की टीम में 9 मई 2024 की सुबह सील कर दिए हैं।

oplus_0

बता दे कि छत्तीसगढ़ में महादेव एप सट्टा के मामले में कई लोगों पर ईडी ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिए हैं। और कई ईडी के रॉडर पर है यहां तक की छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भी एफआईआर हुआ है, इसी महादेव एप में संलिप्त होने के कारण धरमजयगढ़ निवासी अनिल अग्रवाल को लंबे समय से तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here