जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024. संसदीय क्षेत्र 07. दुर्ग अन्तर्गत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा,69. बेमेतरा और 79 नवागढ़ हेतु मतदान में प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। आज 7 मई,मंगलवार, को सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे थम गई। हालांकि शाम 6 बजे के पहले मतदान केंद्र में एंट्री ले चुके मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम 6 बजे तक 73.97 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 6 बजे की स्थिति में साजा में 73.97 प्रतिशत,बेमेतरा में 74.05 और नवागढ़ में 69.89 प्रतिशत मतदान हुआ। यह प्रतिशत अंतिम नहीं है। सभी मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण चला। बेमेतरा में तेज बारिश के चलते मतदान दल वापसी का सिलसिला रात्रि 8 बजे तक शुरू नहीं हुआ । ईवीएम की पानी से सुरक्षा को देखते हुए जिले में हुए मतदान के बाद बारिश रुकने के बाद देर रात मतदान दलों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने मतदान दलों के वापस आने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा सामग्री जमा करने में जल्दबाजी ना करें। सावधानी के साथ करें। शाम 5 बजे तक तीनों विधानसभा में 5 लाख 34 हजार 879 मतदाताओं नए मताधिकार का प्रयोग किया। महिला मतदाताओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक अधिक मत डाले। 2 लाख 69 हजार 338 पुरुष मतदाताओं ने मत डाले वही 2 लाख 65 हजार 541 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 5बजे तक सबसे अधिक नवागढ़ विधानसभा में 1 लाख 81 हजार 736 मतदाताओं ने मतदान किया वही साजा विधानसभा में सबसे कम 1 लाख 74 हजार 880 मतदाताओं ने मतदान किया। बेमेतरा विधान सभा में 1 लाख 81 हजार 736 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।