जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।
ग्राम पंचायत कुरूद पोस्ट ऑफिस सिलयारी तहसील धरसीवा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने कलेक्टर साहब को लोकतंत्र की महापर्व में शामिल न होने संबंध में आवेदन दिया है जिसमें सैकड़ो लोगों ने अपना हस्ताक्षर करके लोकतंत्र की महापर्व का सामूहिक बहिष्कार हेतु आवेदन लिखा है जिसमें ग्रामीणों के द्वारा कुछ मांग है जैसे ग्राम कुरूद का नाम ग्राम सभा के सहमति के बिना शासन के विभागों में सिलयारी कर, हमारी पहचान खत्म कर दी उसे सुधार कर मिशन रिकॉर्ड 1931 जमाबंदी के अनुसार सीमांकन कर ग्राम पंचायत का नाम कुरुद किया जाए, साथ ही साथ ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि खसरा नंबर 666व 666/3 को बाहरी व्यक्ति या ट्रस्ट को आवंटित किए जाने का प्रस्ताव भेजी थी उसे दोबारा प्रयास न करने जाने की गारंटी दी जावे। शासन के द्वारा शासकीय अस्पताल बनाने की सर्वे की गई थी वह अस्पताल जल्द बनाई जाए। ग्राम पंचायत में प्रस्ताव परीत की गई थी जिसमें एक करोड़ रुपए का पानी टंकी निर्माण में नई पाइप लेने 8 कि.मी. नहीं बिछीई गई परंतु गांव में पानी से संबंधित समस्त कार्यों को पूर्ण बताई जा रही है उसे पर जांच होना चाहिए। साथ ही साथ सौर ऊर्जा नल जल योजना नया तालाब के पास 6 लाख की लागत से बनाई गई थी जो तीन माह में ही पूरी तरह धराशाही हो चुकी है उसकी जांच हो और कार्य पूर्ण किया जाए। अनुसूचित जाति विकास मद् के 26 लाख के कार्यों की जांच की जाए तथा ग्राम पंचायत सिलयरी को विकास कार्यों के लिए शासन से वर्तमान 5 वर्षों में जारी की गई विकास कार्यों के लिए जारी की गई धनराशि का विवरण वर्ष वर ऑनलाइन सार्वजनिक किया साथ, प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना के पूर्व माध्यमिक साला भवन के जीर्णोद्धार लोकार्पण 5/11/15 लागत राशि 5 लाख 70 हजार, की जानकारी, 56 लाख में निर्मित मिनी स्टेडियम की जांच करवाई जाए मनरेगा मजदूरों को कोई भी वर्ष 100 दिवस की कार्य न दिया गया है निम्न अनुसार कार्य दिया जाए इस प्रकार कुल अनुदान राशि 90 लाख के कार्यों की जांच कराई जाए। इसी प्रकार और अन्य मुद्दे हैं जिनको करने के लिए ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर महोदय जी को एक आवेदन प्रेषित किया गया है जिसमें सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर किए हुए आवेदन की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें सामूहिक रूप से मतदान न करने के लिए कलेक्टर साहब को अवगत कराया गया है।