छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतना एकता संघ रायपुर छ. ग. (भारत) के तत्वधाम मे पहली बार एक अनूठा पहल किया जा रहा है। 22 अप्रैल 2024 राजीव नगर वार्ड 1 पुलिस थाना खरोरा में छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतना एकता संघ का विशाल बैठक आयोजित किया गया है जिसमे संपादक पत्रकारों न्यूज़ पेपर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक के साथ ही साथ वेब पोर्टल को शामिल कर छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतन एकता संघ द्वारा पत्रकारो की अधिकारों का सरक्षण व सवर्धन प्रदान कर उनके हितो का रक्षा करना, उपेक्षित प्रताड़ित पत्रकारों को सहयोग करना क़ानूनी हक़ प्रशासनिक सहयोग समस्याओ को राज्य शासन सामने रख प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करना पत्रकारिता अपनाने वाले पढ़े लिखें पत्रकारों के भविष्य को ध्यान मे रखते पत्रकारिता अधि मान्यता क़ानून छत्तीसगढ़ पर लागु कराने के साथ ही साथ भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को निम्नलिखित सुविधा मुहय कराना जैसे ,रेलयात्रा स्वावस्थ सुविधा, टोल टेक्स मे छूट आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ हेतु पत्रचार कर अनुग्रहित करना! पत्रकारिता के साथ ही साथ समाज सेवा के क्षेत्र मे संचालन सहभागिता निभाना और समाज के पीड़ित असहाय गरीब को भ्रष्टाचार से मुक्त कर न्याय दिलाना! खबर संकलन करते समय किसी भी प्रकार के दुर्घटना होने पर विशेष मद द्वारा सहयोग प्रदान करने के लिये सरकार से अपील करना। किसी भी कार्य को शासन के नियमों में रहकर योजनाबद्ध तरीके से करने के लिए नियमों का पालन करना। इन उदेश्यों के साथ आज संघ पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे कार्य कर रही है, छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतना एकता संघ छत्तीसगढ़ मान्यता प्राप्त संस्था है जो संपादको पत्रकारों का संगठन है, संगठन की शुरुआत की गई जिसका मुख्य कराना उद्देश्य हैं, पहला प्रिंट मिडिया इलेक्ट्रनीक के साथ अब वेब मीडिया को अस्तित्व में लाना साथ ही साथ पत्रकार सुरक्षा कानून लागु कराने की मांग 2 वर्षो से लगतार जारी है आज छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा लागू होने के बाद भी पत्रकार को न्याय नहीं मिल पता इन्ही कारणों के कारण संगठन मांगों को जोर-शोर से उठा रहा है । प्रिंट मिडिया इलेक्ट्रनिक के साथ वेब मीडिया की इतनी मजबूत है लेकिन आजादी के इतने दिनों बाद भी देश में पत्रकार सुरक्षा कानून का अभाव इस संगठन को जन्म दे रहा है। यह संस्था अब सिर्फ एक संस्था न रहकर संपादको पत्रकारों का एक विशाल परिवार बनती जा रही है। कई वरिष्ठ पत्रकार संपादक जुड़ रहे है जिसमे वकील कानूनी इस संगठन के सलाहकार बन गए हैं, जो पत्रकारों के मामलों की पैरवी में मदद करते हैं। इन परिस्थितियों में पत्रकारों के समर्थन में प्रशासन, समाज और यहां तक कि राज्य सरकार का भी योगदान नहीं होता है।
ज़ब पत्रकार अकेले पड़ जाते हैं और उत्पीड़न के साथ फर्जी मुकदमे ही नहीं बल्कि हम पत्रकारों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है, परिवार और बच्चे अनाथ हो जाते हैं, और हम हर वर्ग के लिए लड़ते हैं, लेकिन कोई हमारा साथ नहीं देता, क्यों? इसका एकमात्र कारण यह है कि हम संगठित नहीं हैं। इसी लिए सभी पत्रकार साथियों को संगठित करने के उद्देश्य से आज छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतना एकता संघ का गठन कर विस्तार किया जा रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार साथियों की समस्याओं का हर स्तर पर समाधान करना है, साथ ही वेब मीडिया के पत्रकारों को भी अन्य पत्रकारों की तरह पहचान और सम्मान दिलाना है। छत्तीसगढ़ पत्रकार चेतना एकता संघ संगठन पत्रकारों के सम्मान के लिए सदैव तत्पर है, यदि प्रदेश के जिला तहसील माडल में किसी भी पत्रकार के साथ उत्पीड़न होता है तो हमारा संगठन पूरी रिपोर्ट लेकर पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए निर्णायक संघर्ष करता है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद रात्रे और प्रदेश उपाध्यक्ष पी. एल कुर्रे ने बताया की संगठन अपने आप मे एक शिखला है जिसमे पुरे प्रदेश से संपादक के साथ पत्रकार इस संघ मे जुड़ अपना सदयस्ता ग्रहण अन्यया अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा सकते है एकता है में ताकत है का सन्देश देते हुए अपील किया है. जिससे सभी को सरक्षण मिल सके !