Home छत्तीसगढ़ वरिष्ठता का धौंस दिखाकर पत्रकार से बदसूलकी अश्लील गाली-गलौच, जान से मारने...

वरिष्ठता का धौंस दिखाकर पत्रकार से बदसूलकी अश्लील गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी से डरे सहमे पत्रकार ने कोतवाली में दी शिकायत पत्र,  जिला पत्रकार संघ ने किया तथाकथित पत्रकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

407
0

जोहार छत्तीसगढ़-कांकेर।
कांकेर जिले में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शव को मेडिकल कालेज कांकेर में रखे जाने के बाद कवरेज के लिए गए कांकेर जिला पत्रकार संघ के सदस्य के साथ स्थानीय पत्रकार के साथ वाद विवाद हो गया। वाद विवाद के बाद स्थानीय पत्रकार अपने आप को वरिष्ठ पत्रकार का धौंस बताकर जबरदस्ती पत्रकार मोनू ठाकुर को अश्लील गाली गालौच देते हुए धक्का मुक्की देते हुए मोनू ठाकुर पत्रकार की गरिमा को ठेस पहुंचाया है। जिसका कांकेर जिला पत्रकार संघ कांकेर के अध्यक्ष सतीश यादव ने पत्रकार विजय पांडे के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके साथ ही कांकेर जिला पत्रकार संघ के सदस्य मोनू ठाकुर के साथ वरिष्ठता का धौंस दिखाने वाले पत्रकार विजय पांडे के खिलाफ निंदा प्रस्ताव का समर्थन वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला एवं स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छग रायपुर के अध्यक्ष पीसी रथ, संगठन सचिव सुधीर ताम्बोली आजाद के द्वारा भी किया गया है। इस घटना के बाद पत्रकार मोनू लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्र के माध्यम से बताया कि मैं और मेरे अन्य पत्रकार साथी कांकेर के पलनार में हुए नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव की कवरेज के लिए 18 अप्रैल 2024 को नांदनमारा कांकेर स्थित मेडिकल कालेज में समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार विजय पांडे के द्वारा वरिष्ठता का धौंस दिखाते हुए मेरे साथ वाद-विवाद एवं अश्लील गाली-गलौज करते हुए अनुचित कृत्य किया गया है।जो कि अशोभनीय व निंदनीय है बताते चलें की उक्त पत्रकार के द्वारा इस प्रकार की घटना को कई बार अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है। लेकिन हमेशा किसी न किसी तरह से बात को दबा दी जाती थी। लेकिन इस बार उक्त पत्रकार ने सारी सीमाओं और गरिमा को खंडित करने का काम किया है। जिसके चलते कांकेर जिला पत्रकार संघ सहित अन्य संगठन ने उक्त पत्रकार के रवैए के खिलाफ जमकर आक्रोश पनप रहा है। कांकेर जिला पत्रकार संघ सहित अन्य संगठन ने भी पत्रकार विजय पडि के द्वारा किये गये उत्क्त कृत्य का भत्र्सना एवं पुरजोर निंदा करती है। साथ ही पत्रकार विजय पांडे के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए विरोध करती है। निदा प्रस्ताव पारित करने वालो में मुख्य रूप से पत्रकार संघ अध्यक्ष सतीश यादव उपाध्यक्ष तनुज सिंह ठाकुर, निपेंद ठाकुर प्रशांत जोशी योगेंद्र बेस हफ ीज रिजवी तेजमल नाग महिला पत्रकार मंजू सारथी प्रमिला नेताम दीपेश कोरेटी नरेश सोनी सुनील ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

घटना से क्षुब्द पत्रकार मोनू ने कोतवाली पुलिस में कराई एफआईआर दर्ज

घटना से क्षुब्द पत्रकार मोनू ठाकुर ने बताया कि घटना के दिन पत्रकार विजय पांडे और उनका सहयोगी आशीष परिहार द्वारा अश्लील गाली गलौच मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देने के बाद से पीडि़त पत्रकार मोनू ठाकुर डरे व सहमे हुए है। घटना से भयभीत होकर उन्होंने सर्वप्रथम कोतवाली पुलिस कांकेर में लिखित शिकायत पत्र देकर एफआईआर दर्ज करते हुए कथित पत्रकार पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here