Home छत्तीसगढ़ शोभायात्रा के आयोजन हेतु राम नवमी आयोजन समिति को वित्त मंत्री ने...

शोभायात्रा के आयोजन हेतु राम नवमी आयोजन समिति को वित्त मंत्री ने दिया साधुवाद

108
0

जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
रामनवमी शोभायात्रा की सफलता के लिए वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा हमारे जीवन में प्रभु श्रीराम का दर्शन शामिल है। शोभायात्रा में शामिल होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हिंदू वादी विचार धारा से जुड़ा हर व्यक्ति इस शोभायात्रा का गवाह बना। रामजी की यह शोभा यात्रा राम भक्तो के एकजुटता का गवाह भी बनी। शोभायात्रा के लिए उमड़े जनसैलाब ने यह प्रमाणित कर दिया कि अराध्य राम का जीवन हम सभी के लिए सदा प्रासंगिक रहेगा। महिलाए युवा बच्चे बुजुर्ग सहित हिंदू वादी विचार धारा से जुड़े सर्व समाज की एक जुटता ने यह संदेश दिया कि राम और उनसे जुड़ा हर प्रसंग उनके जीवन के लिए बराबर महत्व रखता हैं। सतयुग में प्रभु राम को अपने ही नाते रिश्तेदारों की वजह से चौदह वर्षो का वनवास झेलना पड़ा लेकिन उन्होंने हंसते हुए सिंहासन का त्याग कर जंगल जाना स्वीकार कर समाज के समक्ष आदर्श मिथक स्थापित किया। राम की लड़ाई उस युग के ऐसे महावली राक्षस राज रावण से थी जो राम से कई गुना बलशाली और संपन्न था लेकिन राम ने जंगलों में रहते हुए नीति सिद्धांतों का अनु शरण किया। बल्कि शोषित वंचितों को गले भी लगाया। वानरों की साधन विहीन सेना के साथ राम ने लंका पति रावण को परास्त कर समाज के सामने अनुकरणीय मिशाल रखी। वनवास जाने के दौरान जनता ऋ षियों माताओं सहित सभी ने राम को वापस सिंहासन में बैठने का अनुरोध किया लेकिन बहुमत के अनुनय विनय को राम ने अस्वीकार करते हुए नीति धर्म का पालन कर हंसते हुए वनवास के निर्णय को स्वीकार किया तभी वे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में स्थापित हुए। मंत्री ओपी ने कहा सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मिलित प्रयास राम राज्य की स्थापना के लिए कारगर सिद्ध होगा। वित्त मंत्री ने शोभायात्रा के आयोजकों के प्रयासों की पुन: सराहना करते हुए जनता को रामनवमी की बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here