जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय नेतृत्व ने कल स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जो छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर प्रचार करेंगे। इस सूची में नरेंद्र मोदी जे पी नड्डा अमित शाह,स्मृति ईरानी,योगी आदित्यनाथ समेत कुल 40 नाम हैं जो भाजपा की बागडोर संभालेंगे तो वहीं छत्तीसगढ़ से मुखमंत्री विष्णुदेव साय, संगठन के पवन साय,अजय जामवाल, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम,केदार कश्यप ओपी चौधरी,राजा देवेंद्र प्रताप सिंह समेत और अन्य नेता शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी इस बार अपने लक्ष्य 400 सीट को साधने कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती है इस लिस्ट से एक बात साफ समझ आ रही है की बीजेपी बहुत मजबूती से चुनाव मैदान में है और हर एक नेता और कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ चुनावी मैदान में है।
40 नामों की अपनी लोकप्रियता देवेंद्र आदिवासियों को साधने में जुटे
राजनीति विशेषज्ञों की दृष्टि से ये बहुत प्रभावशाली नामों को बीजेपी ने इस लिस्ट में जगह दिया है खुद नरेंद्र मोदी,अमितशाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ छत्तीसगढ़ से जो नाम शामिल हैं सबकी अपनी लोकप्रियता है और प्रभावशाली व्यक्तित्व है रायगढ़ की बात करें तो ओपी चौधरी और राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को जिम्मेदारी मिलने से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र की बागडोर संभल जाए और गोंड राजा आदिवासी राजपरिवार से आने वाले देवेंद्र प्रताप पूरे छत्तीसगढ़ में राजपरिवारों को साथ लाने और आदिवासियो को साधने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे वहीं जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव की अपनी लोकप्रियता है।
बस्तर में सघन जनसंपर्क, मोदी से मुलाकात फि र मिली अहम जिम्मेदारी
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह बीते दिनों बस्तर के दौरे पर थे जहां वो अंदरूनी नक्सल इलाकों के आदिवासियों को साधने में लगे थे और जगदलपुर में मोदी से मुलाकात के बाद ये अहम जिम्मेदारी संगठन ने उन्हें सौंपी है। छत्तीसगढ़ के लिए आदिवासी राजाओं में रायगढ़ राजघराना का अपना महत्व रियाशतकाल से है जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।