Home छत्तीसगढ़ अजय पप्पू मोटवानी को मिला कांकेर अनमोल रत्न सम्मान

अजय पप्पू मोटवानी को मिला कांकेर अनमोल रत्न सम्मान

116
0

जोहार छत्तीसगढ़-कांकेर।

सुप्रसिद्ध समाजसेवी जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष तथा केंद्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिनिधि अजय पप्पू मोटवानी को चेट्री चंड्र झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंध समाज महिला विंग द्वारा संचालित संस्था श्सुनहरे कदम द्वारा कांकेर अनमोल रत्न सम्मान प्रदान किया गया है। मंगलवार 9 अप्रैल की संध्या को पुराने कम्युनिटी हॉल में आयोजित सामाजिक समारोह में उपर्युक्त सम्मान सुनहरे कदम की अध्यक्षा सुनीता मोटवानी एवं समाज के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ बुजुर्ग सदस्य लोकप्रिय चिकित्सक डॉक्टर लखमीचंद लालवानी के कर कमलों से प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर साहब तथा अन्य वक्ताओं ने कहा कि अजय पप्पू मोटवानी ने कांकेर क्षेत्र की इतनी सेवा की है कि वह निश्चित रूप से कांकेर के अनमोल रत्न सम्मान के सच्चे हकदार हैं। अन्य वक्ताओं में सुनहरे कदम संस्था की विशेष सलाहकार विजिया असरानी ने कहा कि अजय पप्पू मोटवानी ने अब तक 142 लावारिस लाशों के क्रियाकर्म के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों सहित दूध नदी की भी सफाई का कार्यक्रम वर्षों से लगातार जारी रखा हुआ है। उनकी संस्था जन सहयोग में समर्पित भाव से युवा वर्ग आते और श्रमदान करते हैं। अब तो उन्हें पूर्व सैनिकों का भी सहयोग प्राप्त है। अजय पप्पू मोटवानी देश विदेश के अनेक सम्मान पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, यहां तक कि गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में भी उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो चुका है। केंद्र सरकार ने उन्हें ग्रीन ट्रिब्यूनल जैसी प्रतिष्ठित पर्यावरण संस्था का जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया। कम उम्र में ही इतनी अधिक उपलब्धियां प्राप्त करने वाले अजय पप्पू मोटवानी कांकेर के अनमोल रतन हैं और रहेंगे तथा युवा वर्ग उनसे प्रेरणा लेता रहेगा। इस अवसर पर अजय पप्पू मोटवानी ने सबको धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन में कहा कि मुझसे जितनी भी समाज सेवा हो सकेगी। मैं आजीवन करता रहूंगा तथा समाज की प्रगति के लिए भी कार्य करता रहूंगा। अजय पप्पू मोटवानी ने समस्त बुजुर्ग लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अन्य उपस्थित लोगों से गले मिलकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी। सुनहरे कदम द्वारा उन्हें कांकेर के अनमोल रतन की उपाधी एवं सम्मान प्रदान किए जाने की चर्चा एवं सराहना सारे कांकेर में की जा रही है तथा उन्हें लगातार बधाइयां प्राप्त हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here