- जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ विकासखण्ड के नवापारा पंचायत में लगे तीन टॉवर का किराया का मामला रोज तुल पकड़ता जा रहा है। हम आपको बता दे कि छाल क्षेत्र में खुलकर शासकीय भूमि का बंदरबांट किया गया है। उसमें से एक मामला शासकीय भूमि में लगे मोबाईल टॉवर का भी है जिसमें एक निजी व्यक्ति द्वारा वर्षों से मोबाईल कंपनी से किराया ले रहे हैं। जिसकी खबर हमारे द्वारा प्रकाशित करने पर तहसीलदार छाल द्वारा जांच करवाने पर पाया कि दो टॉवर तो निजी भूमि पर है पर उसका इलेक्ट्रनिक बॉक्स शासकीय भूमि में लगा है, और तीसरा टॉवर बांधापाली पंचायत के शासकीय भूमि पर लगा है। जांच में शासकीय भूमि पर लगे होना पाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अभी तक नहीं किया गया है। ग्रामीणों के बताये अनुसार नवापारा और बांधापाली की शासकीय भूमि पर 2004-05 से मोबाईल टॉवर कंपनी द्वारा लगाया गया है और तब से आज तक एक निजी व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से शासकीय भूमि पर लगे टॉवर का किराया लिया जा रहा है।
क्या कहते एसडीएम
शासकीय भूमि पर लगे टॉवर के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धरमजयगढ़ डिगेश पटेल से पूछने पर बताया कि समाचारा पत्रों में प्रकाशित समाचार देखने के बाद मैं तहसीलदार छाल को निर्देशित किया है कि संबंधित से वासूली की जाये एवं उनके खिलाफ विधि अनुसार प्रकरण दर्ज करवाया जाये।