Home छत्तीसगढ़ नगर पंचायत धरमजयगढ़ के RRR सेंटर में एकत्रित कपड़ो को जरूरतमंद बच्चों...

नगर पंचायत धरमजयगढ़ के RRR सेंटर में एकत्रित कपड़ो को जरूरतमंद बच्चों में वितरण किया गया

93
0

जोहार छत्तीसगढ़ -धरमजयगढ़।

  • स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत पिपरमार में नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा RRR सेंटर स्थापित है, नगर पंचायत के वार्डो में स्वच्छता दीदियों द्वारा खूब प्रचार प्रसार किया जाता है। RRR रिड्यूस रियूज रीसाइकल के महत्व पर्यावरण आवश्यकता के बारे मे जागरूक किया गया जिसमे जागरूक नागरीको द्वारा पुराने समान कपड़े स्वच्छता दीदियों के माध्यम से RRR सेन्टर भेजते हैं, उन्ही एकत्रित सामग्रियों कपड़ो को जरूरतमंद बच्चों के मध्य वितरण किया गया। नागरीको की जागरूकता का सुंदर दृश्य रिड्यूस- अपशिष्ट उत्पादन में कमी करना, रियूज- पुनः अन्य कार्य में उपयोग करना पर्यावरण व नगर स्वच्छता में अहम योगदान हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला द्वारा नागरिकों और स्वच्छता दीदियों के प्रयास को सराहा गया व शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here