Home छत्तीसगढ़ खबर का असर” शासकीय भूमि पर लगे टॉवर का मामला, जांच में...

खबर का असर” शासकीय भूमि पर लगे टॉवर का मामला, जांच में पाया शासकीय भूमि पर लगा टॉवर … क्या किराया लेने वाले से होगी रकम की वसूल?

1227
0
????????????

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

नवापारा पंचायत आये दिन किसी न किसी मामले में सुर्खियां बटोरते हैं। नवापारा पंचायत में कॉम्प्लेक्स के पीछे 3 मोबाईल टॉवर कंपनियों द्वारा लगाया गया है। जिसका किराया नावापारा के एक नीजि व्यक्ति द्वारा लिया जा रहा है। शासकीय भूमि पर टॉवर लगा होने के बाद भी किसी नीजि व्यक्ति द्वारा किराया लेने का सामाचार हमारे द्वार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए आज छाल तहसीलदार अपने अधिनस्थ पटवारी एवं आरआई को लेकर जांच करने मौका पर पहुंचे एवं उक्त भूमि का जांच किया, जांच में पाया कि एक मोबाईल टॉवर ग्राम बांधापाली की खसरा नंबर 156 रकबा 1.030 हे. भूमि शासकीय दखल मद रहित का भूमि पर लगा हुआ पाया गया, और 2 मोबाईल टॉवर ग्राम नवापारा स्थित खसरा नंबर 148 रकबा 0.530 हे. भूमि पर स्थापित होना पाया गया। जिसका भूमि स्वामी राजकुमार, सुरेन्द्र कुमार पिता पोकरमल जाति अग्रवाल है, जिसका मोबाईल टॉवर का इलेक्ट्रक बॉक्स शासकीय भूमि पर लगा हुआ पाया गया। मजेदार बात है कि नवापारा पंचायत में एक और मामला सामने आ रहा है शासकीय भूमि पर फ्लाईएश स्टोर किया जा रहा है।

अब क्या कार्यवाही होगी किराय लेने वालों पर?

अब सवाल उठता है कि क्या शासकीय भूमि पर लगे टॉवर का किराया कई सालों से लेने वाले नीजि व्यक्ति पर स्थानीय प्रशासन कार्यवाही करेगी? अब देखना है कि शासन को राजस्व क्षति पहुंचाने वालों पर स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।

* जांच के संबंध में हमारे द्वारा छाल तहसीलदार सिन्हा से पूछने पर बताया कि हां मैं स्वयं मौके पर गया था, जांच में दो टॉवर नीति व्यक्ति के भूमि पर स्थापित है जिसका इलेक्ट्रक बॉक्स शासकीय भूमि पर है, और एक टॉवर शासकीय भूमि में स्थापित है।

एन के सिन्हा तहसीलदार छाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here