जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़।
रंगो का त्यौहार होली है। इस त्यौहार का साल भर से इंतजार रहता है। इस त्यौहार को दुश्मनी को भूलकर दोस्ती करने का माना जाता है। लोग एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते हैं। लेकिन सुरा प्रेमियों यह पर्व विशेष होता है। जो छककर शराब का सेवन करते हैं, लेकिन शराब दुकान बंद होने के कारण बिचौलियों से महंगे में शराब खरीदना पड़ता है। जिसे ध्यान में रख कर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि इस बार होली के दिन भी शराब दुकान खुले रहेंगे। आदेश में कहा गया है सुबह 9 से 11 बजे तक सिर्फ दो घंटे ही दुकान खुलेंगे। इस दिन के लिए शराब के दाम में 50 रूपये प्रति बाटल अतिरिक्त शुल्क ली जाएगी। सरकार के इस फैसले का जहां कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग समर्थन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शराब दुकान के सामने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जा रही है। जानकारों का अनुमान है कि इस एक दिन में ही सरकार को करोड़ों का आय होगा। हो. स.